पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद थाईलैंड में पकड़े गए सौरभ और गौरव लूथरा, गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मालिक जल्द लौट सकते हैं भारत

गोवा पुलिस ने हाल ही में दोनों आरोपियों के पासपोर्ट सस्पेंड किए थे और विदेश मंत्रालय से उन्हें रद्द करने का अनुरोध भी किया था. इसी प्रक्रिया के बाद दोनों की लोकेशन का पता चल पाया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@iAtulKrishan1)

गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को गुरुवार को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है. दोनों को जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है. इस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है.

गोवा पुलिस ने हाल ही में दोनों आरोपियों के पासपोर्ट सस्पेंड किए थे और विदेश मंत्रालय से उन्हें रद्द करने का अनुरोध भी किया था. इसी प्रक्रिया के बाद दोनों की लोकेशन का पता चल पाया. सूत्रों का कहना है कि पासपोर्ट रद्द होने के बाद दोनों के लिए विदेश में टिके रहना मुश्किल हो गया, जिसके बाद थाईलैंड अथॉरिटीज़ ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

सुरक्षा खामियों पर उठे गंभीर सवाल

यह हादसा गोवा के आरपोरा स्थित मशहूर नाइटक्लब में हुआ था, जहां कथित तौर पर कई सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी. आग लगने के बाद बाहर निकलने के पर्याप्त रास्ते नहीं थे, जिससे लोगों के फंसने की संभावना बढ़ गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नाइटक्लब में सुरक्षा उपकरण ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे और नियमों के कई उल्लंघन भी मिले हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद, रविवार को लगभग 1.47 बजे सौरभ और गौरव लूथरा गोवा से थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे.
गोवा पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों को यह जानकारी थी कि आग बेहद गंभीर है और कई लोग, जिनमें उनका अपना स्टाफ भी शामिल था, अंदर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद दोनों ने मौके से भागने का फैसला किया.

भारत वापसी की तैयारी शुरू

थाईलैंड में हिरासत के बाद अब कागज़ी प्रक्रियाओं के चलते दोनों की भारत वापसी जल्द तय हो सकती है. अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों को गोवा पुलिस की हिरासत में सौंप दिया जाएगा. इस कार्रवाई से हादसे के पीड़ित परिवारों में उम्मीद जगी है कि न्याय की प्रक्रिया अब तेज होगी.

Tags :