हमले के बाद दिल्ली CM की बढ़ी सुरक्षा, ज़ेड प्लस कवर में सीआरपीएफ तैनात

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने के बाद ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. लेकिन, उनके कार्यकाल के 15 दिन बाद गृह मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इसे बढ़ाकर ज़ेड प्लस कर दिया. अब उनके सुरक्षा घेरे के भीतरी हिस्से में सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त जवानों को गुरुवार को उनके सुरक्षा घेरे में तैनात करने का फैसला लिया गया. यह कदम सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर 'जन सुनवाई' के दौरान हुए हमले के एक दिन बाद उठाया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब गुप्ता की सुरक्षा को और सख्त किया जाएगा.

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने के बाद ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. लेकिन, उनके कार्यकाल के 15 दिन बाद गृह मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इसे बढ़ाकर ज़ेड प्लस कर दिया. अब उनके सुरक्षा घेरे के भीतरी हिस्से में सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे. वहीं घेरे के बाहर दिल्ली पुलिस सुरक्षा का कमान संबालेगी. यह व्यवस्था गुप्ता की सुरक्षा को और पुख्ता करेगी.

सीएम से मिलने की बदली प्रक्रिया

हमले के बाद 'जन सुनवाई' के नियमों में बदलाव किया गया है. अब किसी को भी गुप्ता से सीधे मिलने की अनुमति नहीं होगी. मुलाकात से पहले हर व्यक्ति को सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए एक निर्दिष्ट घेरा बनाया जाएगा, ताकि कोई भी मुख्यमंत्री के करीब न पहुंच सके. उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बुधवार को साप्ताहिक 'जन सुनवाई' के दौरान 41 वर्षीय सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई ने गुप्ता पर हमला किया. उसने पहले गुप्ता को कुछ कागजात सौंपे, फिर अचानक उनके बाल खींचे और थप्पड़ मार दिया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे काबू कर गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने खिमजीभाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. फिलहाल के लिए आरोपी को पांच दिनों के हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि यह हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था. खिमजीभाई का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है.

मेडिको टीम ने की जांच 

हमले के बाद रेखा गुप्ता सदमे में हैं. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी मेडिको लीगल केस (एमएलसी) जांच की. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने गुप्ता से मुलाकात के बाद बताया कि वह सक्रिय हैं, लेकिन सदमे में हैं. उनकी चोटें गंभीर हैं और उन्हें आराम की जरूरत है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा और सख्त कर दी है. सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया है. सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त निगरानी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. 

Tags :