थरूर ने आडवाणी को बताया सच्चा राजनेता, कांग्रेस में मचा हंगामा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी के 98वें जन्मदिन पर उनकी सेवा की सराहना की. इससे उनकी विचारधारा पर सवाल उठे. थरूर ने नेहरू और इंदिरा गांधी के उदाहरण देकर जवाब दिया. भाजपा ने थरूर के नेहरू परिवार पर लेख की तारीफ की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@ShashiTharoor)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा के पुराने नेता लालकृष्ण आडवाणी के 98वें जन्मदिन पर उनकी तारीफ की. इससे उनकी अपनी विचारधारा पर प्रश्न चिन्ह लग गया. थरूर ने सोशल मीडिया पर आडवाणी की लंबी सेवा को याद किया. उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की. इसमें आडवाणी के साथ उनकी मुलाकात दिख रही है. 

थरूर ने लिखा कि आडवाणी की जनसेवा की प्रतिबद्धता और विनम्रता कभी नहीं भुलाई जा सकती. उन्होंने आडवाणी को एक सच्चा राजनेता बताया. उनका सेवामय जीवन सबके लिए उदाहरण है. यह पोस्ट सामने आने के बाद बहस शुरू हो गई. कई लोग थरूर की इस टिप्पणी से हैरान हुए क्योंकि कांग्रेस और भाजपा आमतौर पर एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं.  

आडवाणी की रथ यात्रा का जिक्र

संजय हेगड़े ने थरूर के पोस्ट पर जवाब दिया. उन्होंने आडवाणी की रथ यात्रा का जिक्र किया. यह यात्रा अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरने का कारण मानी जाती है. अब वहां राम मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह हुआ. हेगड़े ने कहा माफ कीजिए श्रीमान थरूर इस देश में नफरत के बीज बोना जनसेवा नहीं है. यह शब्द लेखक खुशवंत सिंह के हैं. खुशवंत सिंह ने एक सभा में आडवाणी से यह बात कही थी. उस सभा में आडवाणी मुख्य अतिथि थे, खुशवंत सिंह अध्यक्ष थे. यह घटना उनकी किताब द एंड ऑफ इंडिया में भी लिखी है. हेगड़े की टिप्पणी से थरूर ने जवाब दिया.

थरूर ने दिया जवाब

थरूर ने हेगड़े को जवाब देते हुए कहा उनकी लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो अनुचित है. उन्होंने आगे कहा नेहरूजी के संपूर्ण करियर का आकलन चीन में मिली हार से नहीं किया जा सकता न ही इंदिरा गांधी के करियर का आकलन सिर्फ आपातकाल से किया जा सकता है. मेरा मानना है कि हमें आडवाणीजी के प्रति भी यही शिष्टाचार दिखाना चाहिए.

थरूर का यह तर्क लोगों को सोचने पर मजबूर कर गया. एक तरफ वे कांग्रेस नेता हैं दूसरी तरफ भाजपा के पुराने नेता की तारीफ कर रहे हैं. थरूर की यह बात उनकी पार्टी लाइन से अलग लगती है. थरूर अक्सर अपनी पार्टी कांग्रेस से अलग राय रखते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद विदेशी सांसदों के दल में शामिल किया. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ.

Tags :