'भारत को इस तरह धमकी नहीं...', टैरिफ के ऐलान के बाद शशि थरूर ने ट्रंप पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर हमला बोला है. उन्होंने अमेरिका के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि भारत को इस तरह से धमकी देना गलत है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अमेरिका पर टैरिफ लगाने की अपील की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी देश भारत को इस तरह से धमकी नहीं दे सकता है. इतना ही उन्होंने भारत सरकार को भी अमेरिका पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की सलाह दी है. 

शशि थरूर ने कहा कि हम इस बात को मानते हैं कि अमेरिकी टैरिफ का भारत पर असर होगा. हमारे बीच 90 अरब डॉलर का व्यापारिक रिश्ता है. अगर इन समानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दी जाती है तो कोई भी यही सवाल करेगा कि आखिर हम ये क्यों खरीदें? उन्होंने भारत सरकार से अमेरिकी आयात पर भी इसी तरह के शुल्क लगाकर इसका कड़ा जवाब देने का आह्वान किया.

भारत को भी टैरिफ लगाने की जरूरत 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वे हमारे साथ ऐसा करते हैं तो हमें भी उनके निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए. भारत को किसी भी देश का धमकाने की कोशिश स्वीकार्य नहीं करनी चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया, जिसमें भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही गई. हालांकि 25 प्रतिशत टैरिफ पहले से ही लगा था, जो की आज यानी 7 अगस्त से लागू होने वाला है. वहीं बाकी 25 प्रतिशत अगले 21 दिनों बाद लागू किया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया कि भारत पर यह टैरिफ इसलिए लगाया गया क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदकर उसे बढ़ावा दे रहा है. हालांकि यह सबकुछ काफी उलझा नजर आ रहा है. भारत ने अमेरिका के इस नीति के दोहरे मानदंड का बताया है. 

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना

थरूर ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि बढ़े हुए टैरिफ कई अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए भारतीय सामान को अप्राप्य बना देंगे. उन्होंने चीन के मामले को उजागर करते हुए अमेरिकी नीति में दोहरे मानदंड की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि चीन को इन टैरिफ से 90 दिनों की छूट दी है, जबकि चीन भारत की तुलना में कहीं अधिक रूसी तेल आयात करता है. थरूर ने यह भी कहा कि यहां तक की वे खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम जैसी चीजें भी आयात कर रहे हैं. थरूर ने सुझाव दिया कि टैरिफ वृद्धि भारत-अमेरिका संबंधों के स्वर में बदलाव का संकेत है. उन्होंने कहा कि यह उस देश की ओर से कोई ख़ास दोस्ताना कदम नहीं है जिसे हम अपना सहयोगी मानते थे. 

Tags :