Tejashwi Yadav FIR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
तेजस्वी पर आरोप है कि तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट साझा किया. इस मामले में धारा 356(2)(3), 352, 196(1)(ए)(बी) और 353(2) के तहत कार्रवाई शुरू की गई है.
शिकायत के साथ तेजस्वी के पोस्ट की कॉपी को साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी.
Maharashtra | On the complaint of Gadchiroli BJP MLA Milind Ramji Narote, a case has been registered against RJD leader and former Bihar Dy CM Tejashwi Yadav for allegedly posting objectionable and defamatory content on social media platform 'X' against Prime Minister Narendra…
— ANI (@ANI) August 22, 2025
यूपी के शाहजहांपुर में भी शिकायत
तेजस्वी यादव के खिलाफ केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है. शाहजहांपुर की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सदर बाजार थाने में तेजस्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
शिल्पी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से देशभर में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से तेजस्वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
क्या था तेजस्वी का विवादित पोस्ट?
22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट किया. इस कार्टून में पीएम मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया, जिसके साइनबोर्ड पर लिखा था, "बयानबाजी की मशहूर दुकान".
आगामी प्रभाव
पोस्ट में तेजस्वी ने बिहार में NDA के 20 साल के शासन और पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगते हुए उनकी गया रैली को "बयानबाजी" करार दिया. इस पोस्ट ने विवाद को जन्म दिया और कानूनी कार्रवाई का आधार बना. तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज ये मामले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गर्माने की संभावना है.