जम्मू-कश्मीर में गाड़ी खाई में गिरने से 10 सेना के जवान शहीद, 9 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में एक सड़क हादसे से सबको चौंका कर रख दिया है. डोडा जिले में भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट पर खन्नी टॉप पर हुआ.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में एक सड़क हादसे से सबको चौंका कर रख दिया है. डोडा जिले में भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट पर खन्नी टॉप पर हुआ. इस हादसे में दस सैनिक और 10 अन्य घायल हो गए.

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जवानों की मौत की पुष्टि की और इस घटना में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यत्त की. बता दें कि यह घटना गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो सेना के कुलियों के फिसलकर मौत होने के कुछ दिनों बाद हुई है.

सिन्हा ने सोशल मीडिया पर यह कहा

सिन्हा ने X पर कहा, "डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के सैनिकों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

उन्होंने आगे कहा कि इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

उद्धृत अधिकारियों ने बताया कि बुलेट-प्रूफ सेना का वाहन इस हादसे का शिकार हुआ था. इस वाहन में कुल 17 कर्मी सवार थे. वह एक ऊंचे स्थान पर स्थित पोस्ट की ओर जा रहा था. उसी समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया.

अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. इस भयवह हादसे में चार सैनिकों को मृत पाया गया. वहीं नौ अन्य सैनिकों को घायल अवस्था में बचाया गया और उनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं. तीनों को विशेष इलाज के लिए उधमपुर सैन्य अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया.

Tags :