लालू परिवार में बढ़ता तनाव! तेजस्वी–रोहिणी टकराव की ‘इनसाइड स्टोरी’, चप्पल तक पहुंचा विवाद

बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी के भीतर उभर रही नाराज़गी अब खुलकर सामने आ रही है. पार्टी ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर भी हलचल मची हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी के भीतर उभर रही नाराज़गी अब खुलकर सामने आ रही है. पार्टी ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर भी हलचल मची हुई है. हालात ऐसे बन गए कि लालू परिवार में बीते दिनों तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जो आरोप-प्रत्यारोप से होते हुए चप्पल उठाने जैसी स्थिति तक पहुंच गई. अंदर से जो कहानी सामने आ रही है, वह लालू परिवार के भीतर गहराती खाई का संकेत दे रही है.

तेजस्वी की टीम पर रोहिणी का निशाना

अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, चुनावी हार के बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तेजस्वी की कोर टीम के कामकाज से खुश नहीं बताए जा रहे हैं. इसी मुद्दे पर 15 नवंबर की दोपहर परिवार में गरमा-गरमी बढ़ी. बताया जाता है कि रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और उनकी फैसले लेने वाली टीम पर गंभीर सवाल उठाए.

उनका आरोप था कि चुनाव के दौरान पूरा नियंत्रण संजय यादव के हाथ में था, इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उसी टीम को लेनी चाहिए . जब तेजस्वी ने इन आरोपों पर आपत्ति जताई, तो रोहिणी ने खुले तौर पर कहा कि वे केवल संजय यादव और उनकी पसंद-नापसंद पर ध्यान देते हैं, जिसके कारण पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

चप्पल तक पहुंच गया मामला

विवाद यहीं तक नहीं रुका. रोहिणी ने संजय यादव के साले सुमित को तेजस्वी का पीए बनाए जाने पर भी सवाल उठाया. साथ ही संजय यादव के करीबी रमीज़ और अदनान पर मनमानी और दखलअंदाजी के आरोप लगाए. बताया जा रहा है कि बहस इतनी बढ़ गई कि स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई और दोनों के बीच गुस्सा चप्पल उठाने जैसी स्थिति तक पहुंच गया. माहौल बिगड़ता देख बड़ी बहन मीसा भारती को बीच-बचाव करना पड़ा, ताकि विवाद और न बढ़े. हालांकि, इससे परिवार के भीतर की खटास कम नहीं हुई.

घर छोड़ दिल्ली चली गईं रोहिणी

बहस के बाद रोहिणी घर छोड़ने का मन बना चुकी थीं. जानकारी के मुताबिक, वह उसी समय निकलने की तैयारी में थीं, लेकिन राबड़ी देवी ने उन्हें रोक लिया. इसके बावजूद अगले ही दिन रोहिणी पटना से दिल्ली रवाना हो गईं.

दिल्ली पहुंचने के बाद से ही रोहिणी सोशल मीडिया पर लगातार तेजस्वी और उनकी टीम को घेरते हुए बयान दे रही हैं. उनके ट्वीट साफ संकेत दे रहे हैं कि परिवार के भीतर मतभेद अब सार्वजनिक रूप से सामने आ चुके हैं.

Tags :