Weather Update: दिवाली सेलीब्रेशन शुरू हो चुका है. मंदिरों में खास तैयारी की गई है. इसी बीच मौसम ने भी करवट लेना शुरू कर दिया है. दिन भर धूम लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि दिवाली और छठ पूजा के बाद सर्दी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. कुछ दिनों में अचानक से तापमान गिरने का अंदाजा लगाया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो देश के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि दिन के समय में अभी धूप निकलने के आसार जताए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही प्रदूषण के कारण मौसम में थोड़ा गरमाहट रहने की संभावना है. इस महीने तक मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. लेकिन सुबह के समय में धुंध दिख सकता है.
गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यूपी के साथ उसके पड़ोसी राज्य बिहार में भी ठंड जल्द ही दस्तक दे सकता है. भागलपुर और बांका साइड के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक राज्य में दिवाली के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
IMD ने दी जानकारी
IMD की मानें तो राज्य के अलग-अलग राज्यों में धीरे-धीरे मौसम में बदलने वाला है. राजस्थान में अभी भी मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि दिवाली के बाद मौसम करवट ले सकती है. अभी भी रात के समय में ठंड बढ़ गई है. ओड़िसा और बंगाल में दाना तूफान का असर दिख रहा है. झारखंड में भी तूफान का असर दिख रहा है. राज्य में जमकर बारिश हुई है. मौसम ने हल्की करवट लेनी शुरू कर दी. कुल मिलाकर पूरे देश में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-सुबह धुंध नजर आने लगे हैं. लेकिन दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर रहा है.