Parliament Monsoon Session: संसद के चालू मानसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति ने इस चर्चा को प्राथमिकता दी है. विपक्ष कई मुद्दों पर बहस चाहता था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर सहमति बनी. यह चर्चा देश की सुरक्षा और कूटनीति के लिए अहम मानी जा रही है.
लोकसभा में सोमवार को 16 घंटे और मंगलवार को राज्यसभा में भी 16 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी हिस्सा लेंगे. टीडीपी सांसद लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और जीएम हरीश बालयोगी को 30 मिनट बोलने का समय मिलेगा.
विपक्ष द्वारा लगातार इसपर चर्चे की मांग की जा रही थी. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने सरकार को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया. विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावों पर सरकार से जवाब मांगेगा. सोमवार सुबह 10 बजे विपक्षी दल सत्र के दूसरे सप्ताह की रणनीति बनाएंगे. विपक्ष ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस में मौजूद रहें. पीएम पिछले सप्ताह दो देशों की यात्रा पर थे. सूत्रों के मुताबिक, मोदी इस चर्चा का इस्तेमाल विपक्ष पर जवाबी हमला करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
किरेन रिजिजू ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही को बाधित न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संसद का सुचारू संचालन देश के हित में है. मानसून सत्र का पहला सप्ताह स्थगन और चर्चाओं से भरा रहा. रिजिजू ने कहा कि अगर संसद नहीं चलती, तो यह देश के लिए नुकसानदेह होगा. ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है. इस ऑपरेशन के तहत एनडीए नेताओं के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न देशों की यात्रा की. ये नेता भी चर्चा में हिस्सा लेंगे.