Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के दारा लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने बड़ा आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया. भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी मार गिराए गए. अभियान अभी भी जारी है. यह कार्रवाई खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू की गई.
श्रीनगर के हरवान इलाके में यह अभियान शुरू हुआ. चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि ऑपरेशन महादेव लिडवास में संपर्क स्थापित हुआ, अभियान जारी है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने मुलनार इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को गोलीबारी की आवाज सुनाई दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. चिनार कोर ने अपडेट दिया कि तीन आतंकवादी भीषण गोलीबारी में मारे गए. माना जा रहा है कि इन आतंकियों का लिंक पहगाम हमले से जुड़ा था. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. दारा का लिडवास इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों से भरा है. यह ट्रैकिंग स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन आतंकी अक्सर इस इलाके का फायदा उठाते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फ्रंट) का ठिकाना यहीं हो सकता है. इसीलिए सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र को निशाना बनाया.
ऑपरेशन महादेव में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से काम किया. खुफिया जानकारी के बाद मुलनार इलाके को घेर लिया गया. ड्रोन और अन्य तकनीकों की मदद से आतंकियों को ट्रैक किया गया. अतिरिक्त बलों को तैनात कर इलाके की घेराबंदी की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि आतंकी भाग न सकें. सूत्रों की मानें तो यह आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर रखा है. सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है.