संभल मस्जिद में सर्वे से भड़की हिंसा के कारण जिले में इंटरनेट-स्कूल बंद, कर्फ्यू जैसे हालात

संभल में मस्जिद सर्वे विवाद के कारण इलाके का माहौल काफी ज्यादा बिगड़ चुका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. इसके अलावा 8 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Sambhal Jama Masjid: देश में एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा ने माहौल को खराब कर दिया है. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे के कारण शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हिंसा में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग घायल हो चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीओ और एक पीआरओ को भी गोली लगी है. वहीं दो दर्जन से भी ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 

मस्जिद सर्वे विवाद के कारण इलाके का माहौल काफी ज्यादा बिगड़ चुका है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. इसके अलावा 8 वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षाबल को भी तैनात किया गया है. 

हिंसा में तीन लोगों की मौत 

मस्जिद में सर्वे के विवाद ने पूरे जिले के माहौल को खराब कर दिया है. इस सांप्रदायिक हिंसा में 25 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिसमें से एक पुलिस की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके अलावा जिले के तीन लोगों की मौत के कारण लोग गुस्से में हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दो युवकों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. वहीं तीसरे की मौत भगदड़ के दौरान चोट लगने की वजह से हुई है. इस हिंसा का एक वीडियो भी सामने लाया था. जिसको देखते हुए पुलिस ने दो महिलाओं समेत 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है. यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब संभल जिले में मस्जिद में सर्वे के लिए एक टीम पहुंची थी. टीम के पहुंचने के बाद कुछ ही देर में मस्जिद के आगे भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. 

टीम ने पूरा किया सर्वे 

मामले की शुरूआत में पुलिस ने स्थानिय लोगों को समझाया कि सर्वे करने का आदेश है. हालांकि इसके बाद भी लोग समझे नहीं और पथरबाजी शुरू कर दिए. देखते ही देखते फायरिंग भी होने लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बल ने एक्शन लेना शुरू कर दिया. सबसे पहले आंसू के गोले दाग कर उपद्रवियों को तीतर-बीतर किया गया. इसके बाद पैलेट गन का भी इस्तेमाल किया गया. हालांकि पुलिस वालों के मुताबिक उपद्रवियों द्वारा पहले से ही इसकी तैयारी की गई थी. जिसके कारण स्थिति कंट्रोल से बाहर चली गई और गोली लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि बाहर चल रहे हिंसा के बावजूद मस्जिद में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद सर्वे टीम को सुरक्षित रुप से उनके स्थान पर पहुंचा दिया गया है. 

Tags :