मशहूर बिजनेस मुकेश अंबानी के छोटो बेट अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग चल रही हैं. इस दौरान फंक्शन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से तमाम दिग्गज पहुंचे. ऐसे में अंबानी परिवार ने क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को आमंत्रित किया है.
इस दौरान प्री-वेडिंग फंक्शन में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत तमाम दिग्गज अपनी-अपनी पार्टनर के साथ दिखाई दिए.
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी उनकी वाइफ अंजलि तेंदुलकर भी जामनगर में पहुंची हैं. सचिन का मुंबई इंडियंस से काफी पुराना रिश्ता है और यह टीम अंबानी की हैं. इस वजह से सचिन और अंजली का नाम इस खास मेहमानों की लिस्ट में रखा गया है.
वहीं इस प्री-वेडिंग फंक्शन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी वाइफ रितिका के साथ दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रोहित और रिटिका ने दिल जीतने वाली ड्रेस पहनी है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी भी इस फंक्शन में दिखाई दीं. दोनों कपल्स एक ही रंग की ड्रेस नजर आए. दिखे.
इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान भी अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ जामनगर पहुंचे हैं.