पंजाब में 'गैंगस्टरां ते वार' मुहिम, पहले ही दिन गैंगस्टरों के 1300 से अधिक गुर्गे हिरासत में

पंजाब को गैंगस्टर मुक्त बनाने के लिए मान सरकार ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू किया. पहले दिन 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने छापेमारी कर 1314 गैंगस्टर सहयोगियों को हिरासत में लिया.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘गैंगस्टरां ते वार’ मुहिम शुरू करने के साथ पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा आज ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन विदेशी गैंगस्टरों के पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की गई.

गैंगस्टरों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि राज्य भर में ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 72 घंटों की व्यापक कार्रवाई पहले से ही जारी है.

ऑपरेशन का दायरा और पुलिस बल

ऑपरेशन के पैमाने के बारे में बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के हिस्से के रूप में 12,000 पुलिस कर्मियों वाली 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में विदेश-आधारित 60 गैंगस्टरों के सहयोगियों.साथियों से संबंधित पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की.

पहले दिन की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन के नतीजे साझा करते हुए विशेष डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य भर में विदेश-आधारित गैंगस्टरों के 1314 सहयोगियों.साथियों को हिरासत में लेकर पूरी बारीकी से जांच की जा रही है.

जनता से सहयोग की अपील

नागरिकों से संगठित अपराध के खिलाफ इस मुहिम में पंजाब पुलिस का साथ देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक गुप्त रूप से वांछित अपराधियों.गैंगस्टरों के बारे में एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर-93946-93946 के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के अपराध तथा अपराधिक गतिविधियों के बारे में सूचना.जानकारी दे सकते हैं.

Tags :