पंजाब अपने हकों की रक्षा के लिए कानूनी और संवैधानिक लड़ाई लड़ेगा - मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

सीएम मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में मामलों की अधिकता से पंजाबी नागरिकों को भारी परेशानी होती है. छोटे उत्तर-पूर्वी राज्यों को अपनी राजधानी मिली, लेकिन पंजाब को नहीं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: AAP

चंडीगढ़: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर होशियारपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने पंजाब की ऐतिहासिक कुर्बानियों को याद करते हुए राज्य के संवैधानिक अधिकारों की मजबूती से रक्षा करने का संकल्प दोहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भी पंजाब को अपनी राजधानी चंडीगढ़ से वंचित रखा गया है, जो अन्यायपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ पंजाब का अभिन्न अंग है और रहेगा, तथा राज्य सरकार इसे वापस लेने के लिए हर संभव कानूनी-संवैधानिक कदम उठाती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने पंजाब के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि पंजाबी योद्धाओं ने कूका, बब्बर अकाली, गदर और पगड़ी संभाल जट्टा जैसी लहरों का नेतृत्व किया. शहीद भगत सिंह, सुखदेव, ऊधम सिंह, लाला लाजपत राय जैसे महानायकों की कुर्बानियां याद करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश को अन्नदाता बनाकर और सीमा पर खड़े होकर हमेशा योगदान दिया है. किसानों ने बाढ़ के बावजूद 156 लाख मीट्रिक टन धान केंद्रीय पूल में दिया, फिर भी राज्य को उसके हकों से वंचित रखने की कोशिशें जारी हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में मामलों की अधिकता से पंजाबी नागरिकों को भारी परेशानी होती है. छोटे उत्तर-पूर्वी राज्यों को अपनी राजधानी मिली, लेकिन पंजाब को नहीं. पानी, पंजाब यूनिवर्सिटी और अन्य अधिकारों पर हमले रोकने के लिए राज्य हर रोज लड़ाई लड़ रहा है. मनरेगा में हालिया बदलावों से अनुसूचित जाति, महिलाओं और बेजमीन परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ने की चिंता जताई और कहा कि केंद्र ग्रामीण विकास फंड भी रोक रहा है. 

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम से नशा तस्करी की सप्लाई चेन तोड़ी गई, 498 ड्रोन गतिविधियां पकड़ी गईं और 256 ड्रोन जब्त किए गए. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी-ड्रोन तकनीक लगाई गई है. 'गैंगस्टरां ते वार' अभियान जारी है, जिसमें अपराधियों और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई हो रही है.स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना से 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल रहा है, जिसमें आय सीमा हटा दी गई है. 881 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं, जो जल्द 1,000 तक पहुंचेंगे. रोजगार में 63,027 सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत के दी गईं. 1.5 लाख करोड़ के निवेश से 5.2 लाख रोजगार सृजित हुए. 13-15 मार्च को मोहाली में पंजाब निवेश सम्मेलन होगा.

शिक्षा में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस बने, फिनलैंड-सिंगापुर में शिक्षक प्रशिक्षण हुआ और नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब ने केरल को पीछे छोड़ा. सड़क सुरक्षा फोर्स से हादसों में मौतें 48% घटीं. 90% घरों को मुफ्त बिजली, खेतों में 8 घंटे निर्बाध बिजली, 21 टोल बंद कर लोगों की 67.7 लाख रुपये रोज बचत.धार्मिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धा, अमृतसर, आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित किया. श्री गुरु रविदास जी का 650वां प्रकाश पर्व 1 फरवरी 2027 से राज्य स्तरीय कार्यक्रमों से मनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने सैनिकों, किसानों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि पंजाबी कभी झुके नहीं, न झुकेंगे. उन्होंने फूट डालने वाली ताकतों को चेतावनी दी और राज्य में शांति-एकता बनाए रखने का आह्वान किया.समारोह में परेड का निरीक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, सम्मान वितरण और दिव्यांगों-महिलाओं को सहायता सामग्री दी गई. होशियारपुर को पढ़ाई-लिंग अनुपात-खेल में सराहा, मेडिकल कॉलेज और नेचर फेस्ट की जानकारी दी.यह समारोह पंजाब की प्रगति और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बना. जय हिंद!

Tags :