रायपुर: मौजूदा समय में न्यूजीलैंड टीम भारत मल्टिपल सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है. जहां पर वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने बाजी मारी थी. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके पहले मैच पर भारत का कब्जा रहा. अब दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेला जाना है.
भारत इस मैच को भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन उससे पहले जानते हैं रायपुर की पिच किसकी मददगार होगी. यहां पर बल्लेबाजों को रोला होगा या गेंदबाज गिल्लियां उड़ाने में सफल रहेंगे.
अगर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच आम तौर पर संतुलित मानी जाती है. हालांकि, शुरुआती गेम में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहता है क्योंकि पिच पर अच्छी गति और स्विंग मिलती है. लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों के लिए मैच आसान होता जाएगा. हालांकि पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती है. इसलिए, बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. यहां का औसत स्कोर 158 माना जा रहा है.
रायपुर में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. आज रायपुर में अच्छी धुप खिली रहेगी. दिन में यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मैच के लिए मौसत को काफी अच्छ बताया जा रहा है. साथ ही बता दें आज रायपुर में बारिश की कोई संभावना है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी.