नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने एक चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में अहम फैसला लिया है. अब राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को साल में दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. सरकार होली और दिवाली के मौके पर सिलेंडर की रकम सीधे लोगों के बैंक खाते में भेजेगी.
यह फैसला मंगलवार को हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया. इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये का बजट भी तय किया है. सरकार दिल्ली वासियों को यह सौगात अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर दे रही.
दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार को एक साल पूरा होने वाला है. इस अवसर पर वह इस योजना की शुरुआत करने वाली हैं. सरकार की तैयारी है कि पहला भुगतान होली से पहले मार्च महीने में लाभार्थियों के खातों में भेज दिया जाए.
बता दें इस योजना का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो दिया जाएगा. कमजोर वर्ग के राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा मिलने वाला है. सरकार मौजूदा राशन कार्ड डाटा के आधार पर लाभार्थियों की पहचान करेगी.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिन परिवारों को 'गरीब' की श्रेणी में रखा गया है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा. इन परिवारों को होली से पहले गैस सिलेंडर की कीमत दी जाएगी. फिलहाल दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत करीब 850 रुपये है.
सरकार ने साफ किया है कि लोगों को सिलेंडर सीधे नहीं दिया जाएगा, बल्कि सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे. यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाएगी. इससे व्यवस्था साफ और पारदर्शी बनी रहेगी.
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो मुफ्त सिलेंडर के साथ-साथ 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा भी किया था. लेकिन फिलहाल सरकार ने सिर्फ साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 500 रुपये वाले सिलेंडर पर फैसला बाद में लिया जाएगा.