विवाह में आने वाली हर बाधा दूर कर देंगे जन्माष्टमी के ये उपाय

Astro Tips: अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है या फिर विवाह में देरी हो रही है तो आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं. माना जाता है कि इन उपायों को अपनाने से विवाह में आने वाली हर परेशानी का अंत हो जाता है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: pexels

Astro Tips: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस कारण इस दिन को लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. इसके साथ ही रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कराया जाता है. 

जन्माष्टमी का दिन बेहद ही खास माना जाता है. इस  दिन जो भी व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण के व्रत को करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. धार्मिक मत है कि श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण का अगर आप पूजन करते हैं तो आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में आ रही समस्याओं का भी अंत होता है. इसके अलावा अगर विवाह में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन आ रही है तो भी आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए किन उपायों को करना चाहिए. 

विवाह में आ रही अड़चन दूर करेंगे जन्माष्टमी के ये उपाय

  • जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में जाएं. इसके साथ ही इस दिन एक बांसुरी खरीदें और भगवान श्रीकृष्ण की राधारानी के साथ पूजा करें. इस समय ओम क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें. इसके बाद बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित कर दें. इससे विवाह में आ रहीं अड़नचें दूर होती हैं और प्रेम विवाह में भी सफलता मिलती है. 

  • कुंडली में राहु, केतु, मंगल और शनि ग्रह प्रेम विवाह के कारक माने जाते हैं. विवाह भाव में राहु-केतु, शनि और मंगल की उपस्थिति होती है तो व्यक्ति के प्रेम विवाह के अधिक योग बनते हैं. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में जाकर कान्हा और राधारानी को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. 

  • जन्माष्टमी के दिन विधिविधान से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का पूजन करें. इसके साथ ही हल्दी मिश्रित जल को केले के पौधे में अर्पित करें. इसके साथ ही 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः' मंत्र का जाप करें. 

  • इस दिन माता तुलसी का पूजन अवश्य करें. इसके साथ ही उनसे शीघ्र विवाह की कामना करें. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Tags :

    Subscribe to Our YouTube Channel!

    Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!