Ganesh ChaturthiWishes:: आज सज गया बप्पा का दरबार, गणेश चतुर्थी की शुभकामना शायरी

Ganesh ChaturthiWishes: गणेश उत्सव की तैयारियां चारों तरफ चल रही हैं. आज के दिन गणपति जी का आगमन होने वाला है. प्रत्येक घर से लेकर दुकान, पंडाल में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. बता दें कि गणपति की स्थापना का मतलब है घर में सुख, शांति एवं समृद्धी का आगमन होना. हर साल जब […]

Date Updated
फॉलो करें:

Ganesh ChaturthiWishes: गणेश उत्सव की तैयारियां चारों तरफ चल रही हैं. आज के दिन गणपति जी का आगमन होने वाला है. प्रत्येक घर से लेकर दुकान, पंडाल में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. बता दें कि गणपति की स्थापना का मतलब है घर में सुख, शांति एवं समृद्धी का आगमन होना. हर साल जब गणपति आते हैं तो, अपने साथ ये सारी चीजें लेकर आते हैं. इसके साथ ही जब लौटते हैं तो, सभी नकारात्मकता अपने साथ ले जाते हैं.

गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी का त्योहार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इसी दिन मां पार्वती ने मिट्टी की प्रतिमा बनाकर उसमें प्राण डाला एवं भगवान गणेश को जन्म दिया. वहीं इस पर्व की समाप्ति 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर हो जाएगी. गणेश चतुर्थी पर बप्पा के आगमन के शुभ असवर पर आप सारे मित्रों को पर्व की बधाई दे सकते हैं. जिसके लिए आप इन शुभ संदोशों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1- वक्रतुंड महाकाय को सारे भक्तों से प्यार है

दिल से जिसने गणपति को पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है.

2- आज सज गया गणपति का दरबार देवों के देव

वक्रतुंड महाकाय को अपने है अपने हर भक्तों से है प्यार

3- भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आपके परिवार पर

हर पल हर कार्य में सफल मिले, जीवन में आए न कोई गम आपके

4- आपके नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो गणेश जी का मन में वास करें,

गणेश चतुर्थी आप अपनों के साथ रहें.

5– रिद्धि-सिद्धि को लेकर आओ हे गणपति बप्पा मेरे द्वार

भेज रहे हैं आपको प्रथम निमंत्रण करो स्वीकार.

6- लड्‌डू जिनका भोग है, मूषक जिनकी सवारी

सुखकर्ता- दुखहर्ता पूरी करें मंगल कामना सारी.

7- हे गणेश गिरिजा सुवन,

महादेव के लाल शुभाशीष से करें हम भक्तों को निहाल.

8- भक्तों के जीवन से करते हैं दुख का नाश गणेश जी

करते हैं कृपा.