Venus Transit: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, संपदा, यश, वैभव, भोग-विलास का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह 25 अगस्त की सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश करने से उनकी यहां मौजूद मायावी ग्रह केतु के साथ युति बन जाएगी. शुक्र इसी राशि में 18 सितंबर की दोपहर 2 बजकर 4 मिनट तक रहेंगे.
शुक्र का कन्या राशि में गोचर कुछ राशि वालों के लिए काफी शुभ रहने वाला है. शुक्र के गोचर से इन राशि वालों को धन कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं कि शुक्र का कन्या राशि में गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र और केतु की यह युति बेहद ही शानदार समय लेकर आएगी. इस दौरान वृषभ राशि वालों की पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करते हैं तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार के साथ इस दौरान आप काफी अच्छा समय बिताएंगे.
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर काफी शानदार रहने वाला है. शुक्र के प्रभाव से आपको करियर में तरक्की मिलेगी. प्रोफेशनल लाइफ आपके अनुकूल हो जाएगी. इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी. धन का आगमन होगा और बचत करने में आप सफल रहने वाले हैं.
शुक्र और केतु की यह युति कन्या राशि वालों के लिए भी काफी अच्छी रहने वाली है. यह गोचर आपके लिए काफी लाभकारी रहने वाला है. शुक्र के प्रभाव से आपकी लव लाइफ बेहतर होगी. व्यापारियों को लाभ मिलेगा. नौकरी करते हैं तो आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है. पैसा कमाने के आपको नए सोर्स मिलेंगे.
शुक्र का कन्या राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. शादी तय हो सकती है. सिंगल हैं तो आपको शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!