यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर आधी रात में 30 राउंड फायरिंग! पुलिस ने शुरू की जांच

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग की गई. यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच उनके घर के पास गुरुग्राम के सेक्टर-56 इलाके में हुई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के हुई एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई.

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच उनके घर के पास गुरुग्राम के सेक्टर-56 इलाके में हुई. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने लगभग 25-30 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसी भी इनसान को कोई चोट नहीं आई है.

एल्विश के पिता ने दी जानकारी 

एल्विश यादव घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे. वह किसी काम से हरियाणा से बाहर हैं. घटना के वक्त उनके परिवार के सदस्य और केयरटेकर घर पर थे, हालांकि सभी लोग सुरक्षित है. एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि घटना के समय मैं सो रहा था. अचानक सुबह-सुबह गोलीबारी की आवाज से नींद खुली. सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखे, जिनमें से दो की शक्ल साफ नजर आ रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच  

घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद फोरेंसिक टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज की गहन छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अभी तक यादव परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है. फिर भी, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. हमलावरों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. एल्विश यादव कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं. पिछले साल मार्च में नोएडा पुलिस ने उन्हें एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में गौरव गुप्ता नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस पार्टी में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे.

कानूनी जंग और राहत  

पुलिस का कहना है कि इस मामले  की जांच गंभीरता से की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान जल्द हो सकती है. एल्विश के प्रशंसक और स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. सभी की नजर अब पुलिस की जांच पर टिकी है.

Tags :