स्प्लिट्सविला सीजन 16 में 32 कंटेस्टेंट आएंगे? पार्टिसिपेंट्स की पूरी लिस्ट हो रही वायरल

सनी लियोन और करण कुंद्रा द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 9 जनवरी, 2026 को प्रीमियर होने वाला है. यह शो युवाओं में बहुत फेमस माना जाता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्लीः सनी लियोन और करण कुंद्रा द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 9 जनवरी, 2026 को प्रीमियर होने वाला है. यह शो युवाओं में बहुत फेमस माना जाता है. पिछले कई सीजन से लोगों की रूचि इसमें बढ़ती जा रही है. रिपोर्टस की मानें तो इस सीज़न में 32 कंटेस्टेंट होने की उम्मीद है. 16 पुरुष और 16 महिलाएं. अब तक, कुशाल तंवर, निहारिका तिवारी और शुभांगी जायसवाल के शो में आने की खबर है.

यहां देखने को मिलेगा आपका पसंदीदा शो

प्यार या पैसा 9 जनवरी, 2026 को शुरू होने वाला है, जिसमें एक बिल्कुल नया रोमांटिक और ड्रामेटिक सीजन होगा. हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे IST पर, नए एपिसोड MTV इंडिया पर टेलीकास्ट होंगे. इन्हें JioHotstar पर ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जा सकता है. सनी लियोन और करण कुंद्रा इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं, जिसमें दर्शकों को हाई-स्टेक लव गेम्स, सरप्राइज़ और थ्रिल देखने को मिलेंगे.

स्प्लिट्सविला सीज़न 16 के अफवाह वाले कंटेस्टेंट

स्प्लिट्सविला सीजन 16, 9 जनवरी, 2025 को प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रीमियर करीब होने के साथ ही, कई लोग सोच रहे हैं कि शो में कौन-कौन आएगा. कुछ नाम ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों का मानना ​​है कि वे करण कुंद्रा और सनी लियोन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में आ सकते हैं. अब तक, MTV ने स्प्लिट्सविला सीज़न 16 में आने वाले लोगों की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है. यह दावा किया जा रहा है कि कुशाल तंवर, निहारिका तिवारी और शुभांगी जायसवाल शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं.

यह हो सकेते हैं आने वाले कंटेस्टेंट

एक यूजर ने "MTV स्प्लिट्सविला X6 में भाग लेने वाले कन्फर्म कंटेस्टेंट" टाइटल वाले एक Reddit थ्रेड पर पोस्ट किया. थ्रेड में दावा किया गया कि जो कंटेस्टेंट शो में आ सकते हैं वे हैं- योगेश रावत, आकांक्षा, टैन्ये डी विलियर्स, हिमांशु अरोड़ा, अश्मिता अधिकारी, मोहित मगोत्रा, आयुष शर्मा, कायरा अनु, विशु बजाज, गौरेश गुजराल, अनुज शर्मा, पीयूष शर्मा, आरव चुघ, सिमरन खान, अंजलि श्मक, दीप्तांशु सैनी, अनुष्का घोष. यूज़र ने कमेंट सेक्शन में आगे कहा कि केओना रजानी एक और कंटेस्टेंट हैं जो शामिल होंगी। वहीं यूजर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुलु और अश्मिता पहले आइडियल मैच हैं.

Tags :