अहान पांडे की पहली डेब्यू फिल्म को YRF ने किया था रद्द, मोहित सूरी ने किया खुलासा

मोहित सूरी ने खुलासा किया कि अहान सात साल से वाईआरएफ के साथ काम कर रहे थे. महामारी से पहले उनकी एक बड़ी फिल्म तय थी. लेकिन इंडस्ट्री में बदलाव के कारण वह प्रोजेक्ट रद्द हो गया. सूरी ने कहा कि अहान का दिल टूट गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ahaan Panday: मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अहान पांडे सुर्खियों में हैं. निर्देशक मोहित सूरी ने बताया कि अहान की पहली फिल्म महामारी के कारण रद्द हो गई थी.  जिसके बाद अहान ने 'सैय्यारा' फिल्म से डेब्यू किया, जिससे बॉक्स ऑफिस में तहलका मची है.

मोहित सूरी ने खुलासा किया कि अहान सात साल से वाईआरएफ के साथ काम कर रहे थे. महामारी से पहले उनकी एक बड़ी फिल्म तय थी. लेकिन इंडस्ट्री में बदलाव के कारण वह प्रोजेक्ट रद्द हो गया. सूरी ने कहा कि अहान का दिल टूट गया. लोग उनका मजाक उड़ाने लगे. इसके बावजूद, अहान ने हिम्मत नहीं हारी. वाईआरएफ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उन पर भरोसा जताया. अहान ने वाईआरएफ के साथ रहकर 'सैय्यारा' से डेब्यू किया.

'सैय्यारा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा  

'सैय्यारा' ने शुरुआत में धीमी रफ्तार दिखाई. लेकिन इसकी गहरी कहानी और शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह रोमांटिक ड्रामा नौ दिनों में 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है. अब यह 300 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है. नए सितारों के लिए यह उपलब्धि शानदार है. फिल्म एक संघर्षशील संगीतकार कृष कपूर और कवियत्री वाणी बत्रा की प्रेम कहानी है. यह प्रेम, दुख और उपचार के जज्बातों को बयां करती है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. मोहित सूरी की खास कहानी कहने की शैली ने फिल्म को और आकर्षक बनाया. सहायक कलाकार राजेश कुमार, वरुण बडोला, आलम खान, सिड मक्कड़ और शान ग्रोवर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. दर्शकों ने फिल्म की भावनात्मक गहराई को सराहा है.

मोहित सूरी का निर्देशन  

'सैय्यारा' 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. मोहित सूरी की भावनात्मक कहानी और निर्देशन ने दर्शकों को बांधे रखा. उनकी शैली ने फिल्म को खास बनाया. इस फिल्म ने अहान और अनीत को स्टार बना दिया. यह नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है.'सैय्यारा' की कामयाबी ने अहान पांडे को बॉलीवुड में मजबूत पहचान दी. उनकी मेहनत और वाईआरएफ का साथ इस सफलता की वजह बना. मोहित सूरी की कहानी और शानदार कलाकारों ने फिल्म को हिट बनाया. 

Tags :