मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर फिर से खुशियां आई हैं. 19 दिसंबर 2025 को भारती ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. कपल ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारती और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह खबर फैन्स के लिए बड़ी खुशी की बात है.
अक्टूबर 2025 में कपल ने दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी. इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इसमें भारती बेबी बंप दिखाती नजर आईं. हर्ष उनके साथ पोज दे रहे थे. कैप्शन में लिखा 'ब्लेस्ड थैंक्यूगॉड बेबीकमिंगसून'. यह पोस्ट वायरल हो गई. फैन्स ने ढेर सारी बधाइयां दीं.
एक पॉडकास्ट में सोनाली बेंद्रे गेस्ट थीं. वहां फैमिली प्लानिंग पर बात हुई. हर्ष ने मजाक में कहा कि हम रुकेंगे नहीं. भारती ने हंसते हुए बताया कि हमें लड़की चाहिए. अगर इस बार भी लड़का हुआ तो फिर ट्राई करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक लड़की नहीं होती, कोशिश जारी रहेगी. यह बातचीत काफी मजेदार रही. फैन्स को कपल की यह ओपननेस पसंद आई.
भारती और हर्ष कई साल डेटिंग के बाद शादी रचाई. 3 दिसंबर 2017 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग हुई. दोनों कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिले थे, हर्ष राइटर थे. भारती परफॉर्मर थी, यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली. पहले बच्चे लक्ष का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ. उसे प्यार से गोला कहते हैं. अब गोला बड़ा भाई बन गया है. इस खबर के आते ही इंडस्ट्री के सेलेब्स भी खुशी जता रहे हैं. भारती की कॉमेडी और हर्ष का सपोर्ट हमेशा चर्चा में रहता है. यह कपल टीवी के पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है. भारती की बहादुरी सराहनीय है. काम और फैमिली दोनों संभालती हैं. दूसरी डिलीवरी के बाद जल्द वापसी की उम्मीद है. फैन्स को नए बेबी की पहली झलक का इंतजार है. कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं.