राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर घने कोहरे और खराब हवा की चपेट में है. शुक्रवार सुबह शहर कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आया. हवा की हालत लगातार खराब होती नजर आ रही है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
दिल्ली का कुल एक्यूआई सुबह 387 दर्ज किया गया. यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. हालांकि कुछ इलाकों का AQI 400 के पार भी पहुंच चुका है, जिसे 'गंभीर' स्तर माना जाता है. प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल रही. ठंडी हवाएं और नमी ने हालात बदतर बना दिए हैं.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही थीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई. यात्री परेशान नजर आए. शहर के कई हिस्सों से ऐसे दृश्य सामने आए जहां सब कुछ धुंधला दिख रहा था. मौसम को देखते हुए एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है. कोहरे से फ्लाइट शेड्यूल बिगड़ सकता है. इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें. सड़कों पर ट्रैफिक धीमा हो सकता है. अतिरिक्त समय रखें. स्पाइसजेट ने भी यही सलाह दी. एयर इंडिया की 'फॉगकेयर' योजना चल रही है. इसमें एडवांस अलर्ट मिलता है. फ्लाइट बदलने का विकल्प भी मुफ्त है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया, कम विजिबिलिटी के कारण CAT III मोड में काम चल रहा है. कुछ फ्लाइटें बाधित हुई हैं. एक दिन पहले 27 फ्लाइटें रद्द हुई थीं. आज भी कई फ्लाइटें कैंसिल दिखीं. अधिकारी यात्रियों की मदद कर रहे हैं. यात्रियों से अपील है कि फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें. कोहरा और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें. बाहर कम निकलें. विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी कोहरा बना रहेगा. हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम है. दिल्लीवासी एक बार फिर इस समस्या से जूझ रहे हैं.