अहान पांडे की अग्निपरीक्षा शुरू! 60 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग से बदल जाएगा स्टार का लुक, YRF बना रहा है मेगा एक्शन हीरो

साल 2025 बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां कई महंगी और हाई-प्रमोशन वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गईं, वहीं कुछ छोटी और कंटेंट-बेस्ड फिल्में 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर सबको हैरान कर गईं.

Date Updated
फॉलो करें:

Ahaan Panday: साल 2025 बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां कई महंगी और हाई-प्रमोशन वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गईं, वहीं कुछ छोटी और कंटेंट-बेस्ड फिल्में 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर सबको हैरान कर गईं. इन हिट फिल्मों के साथ डेब्यू करने वाले नए कलाकार भी चर्चा में रहे, जिनमें से एक नाम है अहान पांडे. अपनी पहली ही फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले अहान अब अपनी अगली बड़ी फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं और इस बार खेल बड़ा है, चुनौती और भी मुश्किल.

YRF ने सौंपी मेगा एक्शन फिल्म की कमान

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अहान पांडे पर बड़ा दांव लगाया है. प्रोडक्शन हाउस चाहता है कि अहान की बढ़ती लोकप्रियता को अगले स्तर पर ले जाया जाए, इसलिए उन्हें एक मेगा-एक्शन फिल्म की जिम्मेदारी दी गई है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर देने वाले अली अब्बास अपने धांसू एक्शन और बड़े पैमाने की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह फिल्म अहान के करियर का निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है.

जन्मदिन से शुरू होगी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

अहान पांडे का जन्मदिन 23 दिसंबर को है और इसी दिन से उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण फेज शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्मदिन के दिन भी अहान को छुट्टी नहीं मिलने वाली. वे उसी दिन से अपनी 60 दिनों की ‘अग्निपरीक्षा’ यानी सबसे कठिन ट्रेनिंग शेड्यूल शुरू कर देंगे.

इस ट्रेनिंग में शामिल होगा—

  • हाई-इंटेंसिटी एक्शन प्रेप
  • स्टंट टेक्नीक्स
  • बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
  • फाइट कोरियोग्राफी

मल्टी-डिसिप्लिन कॉम्बैट ट्रेनिंग

अली अब्बास जफर चाहते हैं कि अहान पर्दे पर उस तरह के रॉ और इंटेंस एक्शन में दिखें, जैसा आज तक किसी न्यूकमर ने नहीं किया. यह ट्रेनिंग शेड्यूल बेहद कठोर बताया जा रहा है. अहान को अगले दो महीनों में न सिर्फ फिजिकली बल्कि मेंटली भी तैयार करना होगा. उन्हें हर दिन नए लेवल के स्टंट, मार्शल आर्ट्स और फिजिकल कंडीशनिंग पर काम करना है. कहा जा रहा है कि अली अब्बास खुद अहान के हर सत्र में गाइड करेंगे ताकि उनका लुक और परफॉर्मेंस पूरी तरह ट्रांसफॉर्म हो सके. डायरेक्टर का लक्ष्य है कि दर्शक जब अहान को बड़े पर्दे पर देखें, तो उन्हें एक ऐसा स्टार नजर आए जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. YRF भी अहान को नेक्स्ट बिग एक्शन स्टार के रूप में पेश करना चाहता है.

फिल्म में होगा बड़ा सरप्राइज़

सूत्रों का दावा है कि फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट होंगे जिन्हें दर्शक सोच भी नहीं सकते. अली अब्बास जफर और अहान मिलकर ऐसी चीजें करने की तैयारी में हैं जो हिंदी एक्शन फिल्मों के मानक बदल सकती हैं. फिल्म में अहान के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी, जो अपनी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती हैं. अहान पांडे की यह तैयारी अगर उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो यह फिल्म ना सिर्फ उनके करियर में मील का पत्थर बनेगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.

Tags :