Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे जॉय को ट्रोल करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. पिछले महीने, देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर जॉय की तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेटे के रंग पर कमेंट किया है. इन कमेंट्स में 'कितना काला है' और 'छोटा आतंकवादी' जैसे शब्द शामिल थे.
देवोलीना ने इन ट्रोल्स को चुप नहीं रहने दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए. एक यूजर ने लिखा कि वो तो खुद इतना काला है, काला टीका क्यों लगाया? इस पर देवोलीना ने जवाब दिया कि इनका प्रोफाइल देखो, जय बालाजी लिखा है. पूछो, बालाजी कौन से रंग के हैं? इस बीमारी का कोई इलाज नहीं. उन्होंने ट्रोल्स की मानसिकता को 'बीमारी' बताया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
देवोलीना ने साइबर क्राइम इंडिया से संपर्क किया. उन्होंने अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए. अभिनेत्री ने कहा कि 8900+ कमेंट्स में से 2000 से ज्यादा नकारात्मक थे. उन्होंने लिखा कि ट्रोल्स को वैसा ही जवाब देना चाहिए जैसा वे डिजर्व करते हैं. मेरे डीएम में ट्रोल्स के स्क्रीनशॉट भेजें. जल्द आधिकारिक शिकायत दर्ज करूंगी. वहीं देवोलीना के फैंस और कई सेलिब्रिटीज उनके समर्थन में आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की निंदा की. देवोलीना ने लिखा कि 7 हजार से ज्यादा पॉजिटिव कमेंट्स के लिए धन्यवाद. मेरे बेटे के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद अनमोल है. उन्होंने माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों के लिए मजबूत ढाल बनें. अभिनेत्री ने साइबर क्राइम पुलिस को भी धन्यवाद दिया.
देवोलीना को ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से पहचान मिली. उन्होंने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी. उनकी शादी को लेकर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. देवोलीना हाल ही में वे ‘छठी मैय्या की बिटिया’ शो में नजर आई थीं. यह घटना सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराधों को उजागर करती है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि मजबूत पासवर्ड और दो-स्तरीय प्रमाणीकरण (2FA) का इस्तेमाल करें. देवोलीना का कदम दूसरों के लिए प्रेरणा है कि ट्रोलिंग के खिलाफ आवाज उठाएं.