'अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहना?', तलाक के बारे में पहली बार बोलीं धनश्री

धनश्री पहली बार अपने तलाक के बारे में बात करते नजर आईं. उन्होंने इसे अपने और अपने परिवार के लिए सबसे भावुक पल बताया. उन्होंने कहा कि मैं मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन फिर भी मैं चीखने-चिल्लाने और रोने लगी. उस पल का दर्द बयां करना मुश्किल है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Dhanashree Verma on Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर अभिनेत्री-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने तलाक पर पहली बार बात की है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तलाक का फैसला सुनाए जाने वाले दिन वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. 

धनश्री ने इसे अपने और अपने परिवार के लिए सबसे भावुक पल बताया. उन्होंने कहा कि मैं मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन फिर भी मैं चीखने-चिल्लाने और रोने लगी. उस पल का दर्द बयां करना मुश्किल है. यह अनुभव उनके लिए कितना गहरा था. उन्होंने याद किया कि कैसे नफरत और ट्रोलिंग तब और बढ़ गई जब चहल तलाक वाले दिन 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पहनकर कोर्ट से बाहर निकले.

क्या बोलीं धनश्री?

धनश्री ने बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि तलाक के लिए उन्हें ही दोषी ठहराया जाएगा. लेकिन जब उन्होंने चहल को कोर्ट में वह टी-शर्ट पहने देखा तो वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि आपको पता होता है कि लोग आपको ही दोषी ठहराएंगे. मुझे यह पता चलने से पहले ही कि यह टी-शर्ट वाला स्टंट हुआ है, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे. उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि 'अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता है. टी-शर्ट क्यों पहनना है?' उन्होंने तलाक को लेकर कहा कि इसमें सिर्फ दो लोग ही नहीं, बल्कि दोनों परिवार शामिल होते हैं.

धनश्री ने यह भी स्वीकार किया कि लोगों की टिप्पणियों ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया. फिर भी, उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए इस दौर से गुजरने का रास्ता चुना. तलाक के बाद धनश्री अब अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वह अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली एक तेलुगु डांस ड्रामा फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं. 

आगे यहां नजर आएंगी धनश्री

धनश्री का जुनून सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं है. वह संगीत की भी शौकीन हैं और अपने गानों पर काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वह राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ फिल्म भूल चूक माफ के गाने 'टिंग लिंग सजना' में नजर आईं. इस गाने ने उनकी कलात्मक यात्रा में एक और उपलब्धि जोड़ी. धनश्री तलाक जैसे भावनात्मक दौर से गुजरने के बाद भी वह अपने सपनों को साकार करने में जुटी हैं. उनकी यह यात्रा नई शुरुआत और रचनात्मकता की मिसाल है. फैंस उनकी आगामी फिल्म और संगीतमय परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

Tags :