Dhurandhar Box Office: 33वें दिन भी रणवीर सिंह का जलवा, ₹800 करोड़ की ओर बढ़ी फिल्म

रणवीर सिंह और आदित्य धर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: रणवीर सिंह और आदित्य धर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है. हालांकि, लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहने के कारण अब इसकी रफ्तार में मामूली गिरावट देखी जा रही है.

33वें दिन का कलेक्शन और कुल कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने 33वें दिन (मंगलवार) लगभग ₹4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इस कमाई के साथ ही फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन ₹781.75 करोड़ तक पहुंच गया है. फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही ₹800 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी.

बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों का सफर

धुरंधर की शुरुआत धमाकेदार रही थी, जहां इसने पहले ही दिन ₹28 करोड़ कमाए थे. पहले हफ्ते में फिल्म ने ₹207.25 करोड़ का कारोबार किया. दिलचस्प बात यह है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया और इसने ₹253.25 करोड़ बटोरे. तीसरे और चौथे हफ्ते में फिल्म ने ₹172 करोड़ और ₹106.5 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. पांचवें हफ्ते में भले ही डेली कलेक्शन सिंगल डिजिट में आ गया है, लेकिन फिल्म का अब तक का प्रदर्शन इसे 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' की श्रेणी में खड़ा करता है.

शहरी दर्शकों की पहली पसंद

ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट की बात करें तो मेट्रो शहरों में फिल्म का क्रेज अब भी बरकरार है. चेन्नई 24.33% ऑक्यूपेंसी के साथ सबसे आगे रहा, वहीं बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-NCR में 14% से 16% के बीच ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को शहरी दर्शकों और वर्किंग प्रोफेशनल्स का भरपूर प्यार मिल रहा है, क्योंकि शाम और रात के शोज में भीड़ सबसे ज्यादा देखी जा रही है. हालांकि, सूरत और अहमदाबाद जैसे केंद्रों में अब दर्शकों की तादाद कम होने लगी है.

दमदार स्टार कास्ट का जादू

फिल्म की सफलता के पीछे आदित्य धर का शानदार निर्देशन और रणवीर सिंह की पावर-पैक परफॉर्मेंस है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी ने इसे एक मेगा-कैनवास फिल्म बना दिया है.

Tags :