संजय दत्त से लेकर अर्जुन कपूर तक, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया राखी का त्योहार

रक्षाबंधन का दिन हर एक भाई-बहन के लिए खास दिन होता है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी अपने भाई बहनों के साथ अच्छे पल बिता रहें. कई सितारों ने अपने इस त्योहार का फोटो भी शेयर किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bollywood Raksha Bandhan: बॉलीवुड के सितारों ने भी रक्षा बंधन के त्योहार पर अपने भाई-बहनों पर प्यारा लुटाया है. अनन्या पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन के खास अवसर पर अपने भाई बहनों के साथ तस्वीरें साझा की है. पूरे देश में भर में आज इस खास त्याहोर को मनाया जा रहा है. 

रक्षाबंधन का दिन हर एक भाई-बहन के लिए खास दिन होता है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी अपने भाई बहनों के साथ अच्छे पल बिता रहें. कई सितारों ने अपने इस त्योहार का फोटो भी शेयर किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि आखिर बॉलीवुड में किस तरह से राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. 

अनन्या पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई अहान पांडे के साथ तस्वीरें शेयर की है. अहान की फिल्म सैय्यारा अभी हाल में रिलीज हुई थी. जिसमें अहान की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जित लिया था. अनन्या ने सोशल मीडिया पोस्ट में एक कोलाज शेयर किया है. जिसमें दो भाई बहन की कई तस्वीरें लगी है. दोनों ही इन तस्वीरों काफी प्यारे लग रहे हैं. अनन्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा "हैप्पी राखी अहानी! लव यू 

संजय दत्त

संडे दत्त ने भी राखी के मौके पर पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक भावुक नोट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रिया और अंजू, तुम्हें मेरी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. 

अर्जुन कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 6 बहनों के साथ सबकुछ छह गुना हो जाता है. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपनी बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ एक तस्वीर साझा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि टुनकी मुंकी - सिस्टर एक्ट.

अपारशक्ति खुराना

स्त्री अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा कि रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.

Tags :