गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, बेहोश होने के बाद मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वे बेहोश हो गए थे. यह एक साल में दूसरी बार है जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पिछले साल उनकी रिवॉल्वर से गोली लगी थी. अब उनकी हालत स्थिर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@sweetydixit6)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को बुधवार को मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बन गई. गोविंदा की सेहत को लेकर पूरे देश में लोग दुआएं मांग रहे हैं.

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने मीडिया को बताया कि अभिनेता को आपातकालीन विभाग में ले जाने से पहले बेचैनी हो रही थी. उन्होंने कहा कि वह थोड़ा विचलित महसूस कर रहे थे, सभी परीक्षण हो चुके हैं और अब हम रिपोर्ट और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार कर रहे हैं. अब उनकी हालत स्थिर है, यह बयान सुनकर प्रशंसकों को कुछ राहत मिली. डॉक्टर सभी जरूरी जांच कर रहे हैं.

धर्मेंद्र से मुलाकात के एक दिन बाद घटना

गोविंदा को अस्पताल ले जाने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती अभिनेता धर्मेंद्र से मुलाकात की थी. उस वीडियो में गोविंदा का चेहरा गंभीर दिख रहा था. वे अस्पताल से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद हुए. यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अब उनकी अपनी तबीयत खराब होने से सभी हैरान हैं. यह पहली बार नहीं जब गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया हो.

एक साल के अंदर यह दूसरी घटना है. पिछले साल 1 अक्टूबर को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी. इससे उनके घुटने में चोट लगी. घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. पुलिस के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे तभी गलती से गोली चली. गोली लगने की घटना के तीन दिन बाद गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

गोविंदा का फिल्मी सफर

गोविंदा ने 1980 और 1990 के दशक में कई हिट फिल्में दीं. इल्ज़ाम साल 1986 में आई. लव 86 भी उसी साल रिलीज हुई. इश्क में जीना इश्क में मरना साल 1994 में आई. डेविड धवन के साथ उनका सहयोग यादगार रहा. कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू और पार्टनर जैसी फिल्में सुपरहिट हुईं. ये कॉमेडी फिल्में आज भी लोगों को हंसाती हैं. कॉमेडी के अलावा गोविंदा ने गंभीर भूमिकाएं भी निभाईं. तीन दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई. उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा थी.

Tags :