Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 16 जनवरी की रात अपने घर में घुसपैठ और चाकू से हमले की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार शाम को बांद्रा पुलिस को दिए गए बयान में सैफ ने घटना की विस्तृत जानकारी साझा की. सैफ अली खान ने बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे. जब उन्होंने अचानक अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. घबराकर वे अपने छोटे बेटे जेह के कमरे की ओर भागे जहां नर्स एलियामा सोती हैं.
सैफ ने देखा कि जेह रो रहा था और कमरे में एक अज्ञात घुसपैठिया मौजूद था. स्थिति तेजी से तनावपूर्ण हो गई. अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो अफरा-तफरी मच गई और घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया. संघर्ष के दौरान सैफ को कई चोटें आईं.
करीना कपूर खान ने तुरंत मदद के लिए चिल्लाया जिससे घरेलू कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया गया. घटना ने उनके घर की सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर किया है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बांद्रा पुलिस के अनुसार सैफ अली खान ने घुसपैठिए का हुलिया और घटना का क्रम विस्तार से बताया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घुस पैठिए की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है. फिलहाल, सैफ की चोटों का इलाज जारी है और वह स्थिर स्थिति में हैं. इस घटना ने खान परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. करीना और सैफ के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं. ये निशान उस डक्ट पाइप पर पाए गए, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर इमारत की ग्यारहवीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था. जेह के कमरे के दरवाज़े के हैंडल और बाथरूम के दरवाज़े पर अतिरिक्त निशान पाए गए. जिससे आरोपी का अपराध स्थल से और भी जुड़ाव हो गया. हालांकि शरीफुल के पिता रूहुल अमीन ने बताया कि सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं है.