नई दिल्ली: 98वें अकादमी पुरस्कार समारोह का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भारतीय सिनेमा के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. ताजा जानकारी के अनुसार, भारत की दो फिल्में ऑस्कर 2026 में विचार के लिए योग्य फिल्मों की सूची में शामिल हो गई हैं, जिसमें पहली फिल्म ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ भी शामिल है. इससे एक बार फिर भारतीय फिल्मों की वैश्विक पहचान मजबूत होती नजर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कुल 201 फीचर फिल्मों को ऑस्कर 2026 के लिए योग्य माना गया है. इनमें ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ भी शामिल हैं। इन फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में शामिल है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के अनुसार, इन फिल्मों ने ऑक्सर में जाने के लिए सभी शर्तों को पूरा किया है.
बता दें फिल्मों को अमेरिका के टॉप 50 मार्केट्स में कम से कम 10 जगहों पर थिएट्रिकल रना पूरा करना होता है. दोनो फिल्मों ने एकेडमी के चार इनक्लूजन स्टैंडर्ड्स में से 2 और RAISE फॉर्म भी सब्मिट किया. इन सभी शर्तों के पूरा करने के बाद ये फिल्में ग्लोबल लेवल पर मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैे.
इन सभी मानकों को पूरा करने के बाद ‘कंतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ ने खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है. पिछले सालों में 'आरआरआर' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों ने ऑस्कर में भारत की गरिमा बनाई थी. बता दें ऑस्कर 2026 के लिए नामांकित फिल्मों की आधिकारिक घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी.
अगर ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कहानी की बात की जाएतो फिल्म तुलुनाडु क्षेत्र की दैवीय परंपराओं और उनकी ऐतिहासिक जड़ों पर आधारित है. कहानी चौथी शताब्दी के कदंबा राजवंश से जुड़ी मानी जाती है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने बर्मे का किरदार निभाया है, जो कंतारा के जंगलों और वहां रहने वाले आदिवासी समुदायों की रक्षा करता है. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
वहीं अब अगर अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ की बात की जाए तो इस फिल्म में शुभांगी ने तन्वी रैना की भूमिका निभाई है. फिल्म ऑटिज्म और भारतीय सेना जैसे संवेदनशील विषयों को छूती है. कहानी एक ऐसी युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पिता की सैन्य सेवा से प्रेरित होकर सेना में जाने का सपना देखती है. फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.