Kartik Aaryan Girlfriend: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने रिलेशनशिप को छिपा कर रखते हैं. हालांकि मीडिया में कई बार उनके नाम किसी ना किसी से जोड़ा जाता रहता है. जैसे बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन का रिश्ता कभी सारा अली खान, अनन्या पांडे और कृति सेनोन से जोड़ा जाता रहा है.
कार्तिक आर्यन के साथ कुछ दिनों पहले उनकी नई को-स्टार श्रीलीला को उनके फैमली फंक्शन में देखा गया था. जिसके बाद दोनों के रिश्ते की खबर सामने आने लगी. अब कार्तिक की मां ने पूरी जनता के सामने खुलासा कर दिया है कि उनकी गर्लफ्रेंड कौन हैं.
IIFA 2025 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें करण जौहर कार्तिक की मां माला तिवारी से पूछते हैं कि वह अपने घर की बहू के रूप में किसे चुनेंगी? इसी बीच पीछे बैठे दर्शक अनन्या का नाम चिल्लाना शुरू कर देते हैं. लेकिन अभिनेता की मां सबके सामने कहती है कि घर में अच्छी डॉक्टर की डिमांड है. हालांकि इसी बीच करण तुरंत कहते हैं कि अच्छा आप तो अभी एक डॉक्टर के साथ काम भी कर रहे हैं, जिसपर कार्तिक सफाई देते हुए कहते हैं कि नहीं नहीं, वो सच में डॉक्टर बोल रही है. इसके बाद तुरंत कार्तिक इस बात को बदलने की कोशिश करते हैं.
बता दें कि श्रीलीला जो अभी कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं, उनके पास मेडिकल की डिग्री है. उन्होंने 2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. कार्तिक आर्यन की मां के इस बयान के बाद लोग श्रीलीला के नाम को लेकर कंफर्म हो गए हैं. कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं. हमेशा छोटे बालों में कम उम्र का दिखने वाला ये शानदार एक्टर इन दिनों अपनी बाल-दाढ़ी बढ़ा रखी है. वहीं श्रीलीला इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है. उन्होंने इससे पहले तेलुगु फिल्मों में काम किया है.