Daughter of SOTY Trio: बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पैरेंट्स बन चुके हैं. उन्होंने 15 जुलाई को अपने घर में नन्हीं परी का स्वागत किया. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमारा दिल भर आया है. हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई. हमें एक नन्हीं परी का आशीर्वाद मिला. फैंस इस खबर से उत्साहित हैं और बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
कियारा और सिद्धार्थ की बेटी के जन्म ने एक खास संयोग को जन्म दिया. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (SOTY) से डेब्यू करने वाले तीनों सितारे आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पिता बन चुके हैं. आलिया ने अपनी बेटी राहा को जन्म 2022 में दिया. वहीं वरुण की बेटी लारा 2024 में जन्म ली और अब सिद्धार्थ-कियारा की बेटी ने इस तिकड़ी को गर्ल डैड क्लब का हिस्सा बना दिया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने ट्वीट किया, “सिद्धार्थ और कियारा के बेबी क्लब में शामिल होने से SOTY तिकड़ी अब आधिकारिक #GirlDad क्लब है. एक अन्य ने लिखा कि राहा, लारा और अब सिड-कियारा की नन्हीं परी नाम का इंतजार है! फैंस ने इस संयोग को खूब सराहा. बेटी का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है. इस साल फरवरी में कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर साझा की थी. मई में मेट गाला के रेड कार्पेट पर कियारा का बेबी बंप सुर्खियों में रहा. उनकी खूबसूरत मुस्कान और ग्लैमर ने सभी का ध्यान खींचा.
कियारा जल्द ही ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगा. इसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें कियारा का बिकिनी लुक चर्चा में रहा. पहले वह ‘डॉन 3’ का हिस्सा थीं, लेकिन खबर है कि उनकी जगह कृति सनोन को लिया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ इसी महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है.
सिद्धार्थ के फैंस उनकी इस रोमांटिक ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ की बेटी ने बॉलीवुड में बेटियों की बहार को और रंगीन कर दिया. SOTY तिकड़ी का यह संयोग फैंस के लिए खास है. यह जोड़ा अपनी नन्हीं परी के साथ नई जिम्मेदारियों को अपनाने के लिए तैयार है. फैंस उनकी खुशी में शामिल हैं और बेटी के नाम का इंतजार कर रहे हैं.