Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर कपिल शर्मा को खतरा बताया गया है. कप्स कैफ़े में एक महीने में यह दूसरी ऐसी घटना थी. हालांकि कपिल शर्मा वहां मौजूद नहीं थे और किसी को चोट नहीं आई.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है. यह स्क्रीनशॉट गोल्डी ढिल्लन नाम के एक व्यक्ति द्वारा की गई फ़ेसबुक पोस्ट की बताई जा रही है. हालांकि इसकी प्रामाणिकता की अभी जांच की जा रही है. इसमें कहा गया कि अगला हमला मुंबई में होगा, जहां कपिल शर्मा रहते हैं.
वायरल पोस्ट में कहा गया कि गोल्डी ढिल्लन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक गैंगस्टर माना जाता है और उसने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं पुलिस ने अभी तक कप्स कैफ़े में हुई गोलीबारी के बारे में और जानकारी साझा नहीं की है. दोनों हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, पहला हमला जुलाई के दूसरे हफ्ते में किया गया था. वायरल पोस्ट में कहा गया कि हमने कपिल शर्मा को फोन किया था, लेकिन लगता है उन्होंने फोन की घंटी नहीं सुनी. हमें यह ऑपरेशन करना ही था. अगर उन्हें अब भी घंटी नहीं सुनाई देती, तो हमें जल्द ही मुंबई में अपना अगला ऑपरेशन करना होगा. पोस्ट के अंत में RIP अंकित बधू शेरेवाला के साथ कई गैंगस्टरों के नाम भी लिखे थे.
कपिल शर्मा ने जुलाई में ही कप्स कैफे की शुरुआत की थी. जिसके बाद अचानक उनके कैफे पर हमला किया गया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों को पहले भी गैंगस्टर की धमकियां मिली है. पिछले साल बाबा सिद्दीकी को बदमाशों ने उनके ऑफिस के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी तनाव था. सभी सितारों ने अपनी सुरक्षा भी बढ़ा ली थी.