प्रभास का हॉरर अवतार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, 'द राजा साब' ने छीना धुरंधर का ताज!

साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर डार्लिंग प्रभास का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्लीः साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर डार्लिंग प्रभास का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब के साथ प्रभास ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भले ही वह डराएं या हंसाएं, दर्शक तो थिएटर तक खिंचे चले ही आएंगे. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं जरूर थीं, लेकिन जब बात कलेक्शन की आई, तो राजा साब ने सबको चुप करा दिया.

धीमी रफ्तार भी कर रही जादू

मजेदार बात यह है कि ट्रेड पंडित इसे महामारी के बाद प्रभास की सबसे धीमी ओपनिंग मान रहे थे, लेकिन प्रभास की यह धीमी रफ्तार भी आम फिल्मों के लिए किसी सपने जैसी है. फिल्म ने अपने मॉर्निंग शोज से ही तहलका मचाना शुरू कर दिया. दोपहर के 4 बजते-बजते फिल्म ने भारत में ₹15.34 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था. यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो सोच रहे थे कि बिना लार्जर दैन लाइफ एक्शन के प्रभास कैसे टिकेंगे.

धुरंधर को दी पटखनी

बॉक्स ऑफिस की रेस में द राजा साब ने रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को पटखनी दे दी है. धुरंधर पिछले पांच हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी, लेकिन प्रभास के विंटेज स्वैग के सामने वह टिक नहीं पाई. शुक्रवार सुबह 9 बजे तक ही राजा साब ने धुरंधर के गुरुवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया. अब इसे प्रभास का पावर कहें या दर्शकों का उनके प्रति प्यार, किंग तो आखिर किंग ही होता है.

पुरानी फिल्मों के आंकड़ें

अगर हम आंकड़ों की तुलना करें, तो यह फिल्म सालार और कल्कि 2898 AD जैसी प्रभास की पिछली ब्लॉकबस्टर्स के ओपनिंग डे रिकॉर्ड (90-95 करोड़) से थोड़ी पीछे जरूर दिख रही है, लेकिन असली मजा तो तब आया जब ट्रेड रिपोर्ट्स ने संकेत दिया कि दिन खत्म होते-होते यह फिल्म जवान, एनिमल और लियो जैसी बड़ी फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड्स को चुनौती दे सकती है. यह वाकई दिलचस्प है कि प्रभास की एक धीमी शुरुआत भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों को बौना साबित करने के लिए काफी है.

Tags :