कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नन्हीं राजकुमारी का नाम किया रिवील, सेलेब्स ने लुटाया प्यार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल अपनी नन्ही राजकुमारी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 15 जुलाई 2025 को मुंबई के एक बड़े अस्पताल में इन दोनों की जिंदगी में एक छोटी-सी परी आई. महीनों तक फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर इस प्यारी बच्ची का नाम क्या रखा गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: x

मुबंई: बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल अपनी नन्ही राजकुमारी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 15 जुलाई 2025 को मुंबई के एक बड़े अस्पताल में इन दोनों की जिंदगी में एक छोटी-सी परी आई. महीनों तक फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर इस प्यारी बच्ची का नाम क्या रखा गया है और आखिरकार आज 28 नवंबर को कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए नाम भी बता दिया.

दोनों ने एक बेहद क्यूट-सी तस्वीर शेयर की है जिसमें बच्ची के सिर्फ छोटे-छोटे पैर दिख रहे हैं. इसमें बच्ची ने गुलाबी और सफेद ऊनी मोजे पहने हुए हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है – 'हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक… दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी… Saraayah Malhotra' जी हां नन्हीं परी का नाम है – सरायाह मल्होत्रा.

इस नाम को सुनते ही फैंस बोले वाह! क्या खूबसूरत और यूनिक नाम चुना है. बताया जा रहा है कि Saraayah नाम का मतलब होता है 'शुद्ध', 'पवित्र' और 'राजकुमारी' यह नाम हिब्रू ओरिजिन का है और बहुत ही रॉयल फील देता है. सबसे प्यारी बात ये है कि कियारा और सिद्धार्थ ने अपने नामों का एक हिस्सा मिलाकर ये नाम रखा. सच में कितना सोचा-समझा और प्यारा आइडिया है.

पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई. आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में दिल और नजर का इमोजी भेजा. शादी के बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा अपनी प्राइवेट लाइफ को बहुत संभालकर रखते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी कियारा ने कभी बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया और डिलीवरी तक खबर सीक्रेट रखी. फिलहाल दोनों अपने नए रोल – मम्मी-पापा को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

Tags :