जिया खान मामले में सूरज पंचोली की मां ने दिया बयान, मेंटल हेल्थ पर कही ये बात

सूरज पंचोली की मां और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने जिया खान केस में एक बार फिर अपना बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर अपने बेटे का पक्ष रखते हुए जिया खान के मानसिक स्वास्थय पर बयान दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Suraj Pancholi: अभिनेता सूरज पंचोली का नाम कभी बॉलीवुड की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक के साथ जुड़ा था. जब अभिनेत्री जिया खान ने आत्महत्या की थी. जिया के निधन के बाद सूरज पंचोली पर उन्‍हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. हालांकि 2023 में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. अब इस मुद्दे पर सूरज की मां और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हाल ही में जरीना वहाब ने लहरें संग नामक इंटरव्यू में जिया खान की मौत के बारे में बात की. जरीना ने कहा कि जिया ने पहले भी 4-5 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन किस्‍मत ने उसे बचा लिया. जब मेरे बेटे का नंबर आया  तो वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. इस बयान में जरीना ने जिया के मानसिक संघर्ष और सूरज की स्थिति को समझने की कोशिश की.

10 साल तक किया संघर्ष

जरीना वहाब ने यह भी खुलासा किया कि इस पूरे मामले के चलते सूरज को काफी प्रोफेशनल setbacks का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम सभी बुरे समय से गुजर रहे थे. लेकिन मुझे पूरा विश्वास था कि यदि आप किसी की जिंदगी को गलत तरीके से नुकसान पहुँचाते हो, तो वह कर्म के रूप में वापस आता है. सूरज ने 10 साल तक संघर्ष किया लेकिन अब वह इस स्थिति से बाहर आ चुका है और मैं इसके लिए खुश हूं. जरीना ने कहा कि इस सबका सूरज के करियर पर गहरा असर पड़ा. वह क्या करता था  ये सभी जानते हैं. मुझे कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है. मैं अपनी बातों से खुद को छोटा नहीं करना चाहती.

इस फिल्म में कर रहें काम 

सुरज पंचोली की मां के द्वारा दिए गए इन बयानों को लेकर चर्चा तेज है. एक बार फिर ये पूरा मामला लोगों को याद आने लगा है. जिया खान को उनकी फिल्म 'निशब्द' के लिए जाना जाता है. 2 जून 2013 को मुंबई में उनके घर में मृत पाए जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. वहीं सूरज पंचोली ने 'हीरो', 'टाइम टू डांस' और 'केसरी वीर' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और वर्तमान में वह फिल्म 'हवा सिंह' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Tags :