ओ रोमियो के टीजर ने मचाया तहलका, फरीदा जलाल की गालियों ने उड़ाए होश, जानिए क्या रहा लोगों का रिएक्शन?

साल 2026 में शाहिद कपूर का बड़े पर्दे पर चेहरा और उनका जादू देखने का इंतजार अब खत्म हुआ. शनिवार को फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर आउट हो चुका है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्लीः साल 2026 में शाहिद कपूर का बड़े पर्दे पर चेहरा और उनका जादू देखने का इंतजार अब खत्म हुआ. शनिवार को फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर आउट हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इसकी चर्चा कर रहे हैं. विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की कमीने और हैदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस रीयूनियन ने फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है. इस बार चर्चा केवल शाहिद के इंटेंस लुक की नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे प्यारी दादी-नानी फरीदा जलाल की है. टीजर में इनके एक सीन ने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है.

GTA 6 से पहले ये देखना था

टीजर का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वह पल है जब वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल स्क्रीन पर बेझिझक गालियां देती नज़र आती हैं. शरारत और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में अपनी सौम्य छवि के लिए जानी जाने वाली फरीदा को इस अवतार में देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

फैंस ने कहा शुक्रिया विशाल भारद्वाज!

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "फरीदा जलाल का कैमरे पर गाली देना मेरे 2026 बिंगो कार्ड पर नहीं था." वहीं एक अन्य फैन ने मजाक में कहा, "हमें GTA 6 गेम मिलने से पहले फरीदा जलाल को गालियां देते हुए देखने को मिल गया, शुक्रिया विशाल भारद्वाज!" फैंस का मानना है कि केवल विशाल भारद्वाज जैसा विजनरी डायरेक्टर ही फरीदा जी से ऐसा कुछ करवा सकता था.

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी करेगी कमाल

टीजर में शाहिद कपूर अपने अब तक के सबसे रफ और स्टाइलिश अवतार में दिख रहे हैं. हाथ में बंदूक और आंखों में गुस्सा. फैंस उनके इस विंटेज विशाल भारद्वाज को खूब पसंद कर रहे हैं. तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री और फिल्म का स्लीक बैकग्राउंड स्कोर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "गजरा पहना है और हाथ में बंदूक ये डार्क बॉलीवुड का असली स्वैग है."

यह है ओ रोमियो की कहानी

यह फिल्म शेक्सपियर के क्लासिक रोमियो और जूलियट की एक मॉडर्न और डार्क रीइमेजिनिंग है. कहानी में प्यार, जुनून और धोखे के साथ-साथ एक हिंसक बैकग्राउंड भी है. शाहिद कपूर एक ऐसी दुनिया में फंसे हैं जो भावनाओं के साथ-साथ क्रूरता से भरी है. फिल्म में नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

वैलेंटाइन डे पर धमाका

फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जो इसे वैलेंटाइन डे वीकेंड के लिए एक परफेक्ट एंटी-रोमांटिक डार्क वॉच बनाती है. फैंस का कहना है कि टीज़र की वाइब इलेक्ट्रिक है और फिल्म के गानों का बेसब्री से इंतजार है.

Tags :