"शुरूआत में नहीं पसंद थे रणवीर..." टॉक्सिक और धुरंधर 2 के क्लैश के बीच वायरल हुआ यश का रणवीर के लिए ये बयान

बुधवार को जैसे ही टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जंग छिड़ गई. इसी गहमागहमी के बीच रेडिट पर यश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर जब दो बड़े दिग्गजों की भिड़ंत होती है, तो सिर्फ आंकड़ों की ही नहीं बल्कि उनके अतीत के बयानों की भी चर्चा होने लगती है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फेमस फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स और रणवीर सिंह की धुरंधर 2 अगले साल 19 मार्च को टकराने के लिए तैयार हैं.

बुधवार को जैसे ही टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जंग छिड़ गई. इसी गहमागहमी के बीच रेडिट पर यश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के काम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था.

यश ने वायरल वीडियो में यह कहा

वायरल हो रहा यह वीडियो 2018 का है, जब यश अपनी फिल्म KGF: चैप्टर 1 के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू दे रहे थे. बॉलीवुड के पसंदीदा सितारों के बारे में पूछे जाने पर यश ने बेबाकी से अपनी राय रखी थी. यश ने स्वीकार किया कि उन्हें शुरुआत में रणवीर सिंह का अभिनय खास पसंद नहीं आता था. उन्होंने कहा, "रणबीर कपूर और रणवीर सिंह, दोनों ही आज की पीढ़ी के बेहतरीन एक्टर्स हैं. सच कहूँ तो, मुझे शुरू में रणवीर सिंह का काम पसंद नहीं आया था."

बाजीराव मस्तानी ने बदल दी रणवीर की इमेज

हालांकि, यश ने आगे यह भी बताया कि रणवीर के किस काम ने उनका नजरिया बदल दिया. यश ने कहा, मुझे वह 'बाजीराव मस्तानी के बाद से पसंद आने लगे. उसके बाद पद्मावत में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. उनका काम वाकई शानदार था." इसी इंटरव्यू में यश ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उनकी परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की थी.

बॉक्स ऑफिस पर महा-मुकाबला

यश का यह पुराना बयान ऐसे समय में सामने आया है जब वह और रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस के मैदान में आमने-सामने हैं. यश की टॉक्सिक के टीजर ने डार्क और स्टाइलिश लुक के साथ दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बना दी है. दूसरी तरफ, रणवीर सिंह धुरंधर 2 के साथ अपनी सफलता की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

क्लैश को लेकर दो गुटों में बटे फैंस

फैंस अब इस क्लैश को लेकर दो गुटों में बंट गए हैं. जहां एक तरफ यश की पैन-इंडिया लोकप्रियता टॉक्सिक को मजबूती दे रही है, वहीं रणवीर की बहुमुखी प्रतिभा उन्हें एक कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार करती है. फिलहाल, इंटरनेट पर यश का यह पुराना वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जो यह याद दिलाता है कि भले ही आज वे प्रतिद्वंदी हों, लेकिन यश ने हमेशा रणवीर की प्रतिभा का सम्मान किया है.

Tags :