Vijay Antony’s Daughter Suicide: तमिल इंडस्ट्री का एक्टर, कंपोजर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की बेटी मीरा का आज डेथ हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की बेटी महज 16 साल की थी. मीरा का शव उनके चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटके पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर की बेची डिप्रेशन से जूझ रही थी हालांकि उनका इलाज भी चल रहा था.
विजय एंटनी की बेटी ने डिप्रेशन के कारण की सुसाइड-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय एंटनी की बेटी मीरा सुबह 3 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई है. वह 16 साल की थी. एक्टर की बेटी चेन्नई के एक फेमस स्कूल में पढ़ रही थी. खबरों की माने तो वह डिप्रेशन से जूझ रही थी. हाउस हेल्पर को मीरा अपने कमरे में लटके हुए पाया था. जिसके बाद फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं एक्टर विजय और उनका परिवार ने अभी तक इस दुखद खबर को लेकर कोई ऑफिशियली बयान जारी नहीं की है.
कौन है विजय एंटनी-
आपको बता दें, कि विजय एंटनी एक पॉपुलर कंपोजर हैं. विजय मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं. वह कई वर्षों तक संगीतकार रहने के बाद वह निर्माता, अभिनेता, गीतकार, संपादक, ऑडियो इंजीनियर और निर्देशक भी बने. एक्टर ने फातिमा विजय एंटनी से शादी की.