बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी 'मस्ती' की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है. रिलीज के पहले दो दिन जहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी, वहीं रविवार को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कलेक्शन में उछाल आया. शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म का शनिवार को भी लगभग उतना ही कारोबार रहा और फिल्म ने फिर 2.75 करोड़ का आंकड़ा छुआ. लेकिन संडे को छुट्टी का फायदा मिला और दर्शक थिएटर की ओर खिंचे चले आए. शुरुआती अनुमान के अनुसार रविवार को फिल्म ने पूरे 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इस तरह सिर्फ तीन दिनों में 'मस्ती 4' ने भारत में कुल 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' साल 2016 में आई थी. वो फिल्म सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. हैरानी की बात ये है कि 'मस्ती 4' ने महज 72 घंटे में ही 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की कुल कमाई का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी कमा लिया है. ये फ्रैंचाइज़ी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि नई फिल्म पुरानी फिल्म से काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है.
अब सभी की नजरें सोमवार यानी पहले हफ्ते के वीकडे पर टिकी हैं. आमतौर पर कॉमेडी फिल्में वीकेंड पर ज्यादा चलती हैं और वीकडे में गिरावट देखने को मिलती है. अगर 'मस्ती 4' सोमवार को 1.50-2 करोड़ के आसपास भी टिक गई तो पहला हफ्ता 11-12 करोड़ के करीब पहुंच सकता है, जो इस बजट की फिल्म के लिए बेहतरीन आंकड़ा होगा.
रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासानी जैसे पुराने कलाकारों के साथ इस बार कई नई एक्ट्रेसेस भी जुड़ी हैं, जिसकी वजह से युवा दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज़ बना हुआ है. वर्ड ऑफ माउथ मिला-जुला है, लेकिन मस्ती सीरीज़ के दीवाने इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.