शादी टालने के बाद भी स्मृति मंधाना क्यों नहीं दिखी KBC के स्पेशल एपिसोड में? फैंस के बीच चर्चा तेज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालिया ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में टीम इंडिया की खलाड़ी जल्द एक स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाली हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

KBC Special Episode: भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने इस महीने की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसके बाद उनके सम्मान में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक विशेष एपिसोड शूट किया गया है. इस स्पेशल शो में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई प्रमुख सितारे शामिल हुए. शो का मकसद महिला क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाना और दर्शकों को खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियों से रूबरू कराना है.

सूत्रों के मुताबिक, इस एपिसोड में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देओल, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार भी नजर आएंगे. ये सभी खिलाड़ी शो में अमिताभ बच्चन के साथ खेल के दौरान अपने अनुभव साझा करती दिखेंगी और दर्शकों के लिए कुछ हल्के-फुल्के मजेदार पल भी देखने को मिलेंगे.

कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा

हालांकि, इस खास एपिसोड की कास्ट लिस्ट से स्मृति मंधाना का नाम नदारद है. यह बात इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि हाल ही में उनकी शादी टलने की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं. जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री और सिंगर पलक मुच्छल के भाई तथा फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. इलाज के बाद अब उनके पिता की हालत में सुधार बताया जा रहा है और वे अस्पताल से घर लौट चुके हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि जब स्मृति के पिता अब ठीक हैं, तो फिर वे KBC के स्पेशल एपिसोड में क्यों नजर नहीं आईं? इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं. फैन्स सोशल मीडिया पर यह जानने को बेताब हैं कि क्या स्मृति किसी निजी वजह से शूट का हिस्सा नहीं बन पाईं या फिर यह पहले से तय लाइनअप का मामला था.

गैरमौजूदगी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही

गौरतलब है कि स्मृति मंधाना पहले भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिखाई दे चुकी हैं. साल 2023 में वे क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में क्रिकेटर ईशान किशन के साथ शो पर पहुंची थीं, जहां उनके माता-पिता भी मौजूद थे. उस दौरान उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का खूब दिल जीता था.

अब एक बार फिर उनका नाम KBC से जुड़ते ही वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार उनकी गैरमौजूदगी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस पर कोई साफ जानकारी सामने आएगी.

Tags :