PM Modi in Brazil G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने विदेश यात्रा पर है. इस यात्रा में वो तीन देशों में जाने वाले हैं. नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी जी-20 के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी ने किया. ब्राजील में होने वाली इस शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर है. इस बैठक में ग्लोबल लेवल के कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना है. जिसमें ग्लोबल वार्मिंग. क्लाइमेट फाइनेंस और अर्थव्यवस्था का मुद्दा मुख्य रहने वाला है.
ब्राजील में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में गरीबी और भुखमरी के भी मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्याओं से निपटने के लिए सैकड़ों अरब डॉलर फंड जुटाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है.
नाइजीरिया में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान
ब्राजील में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील ट्रोइका के सदस्य के रूप में भाग लेगा. इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका और चीन के भी नेता भाग लेंगे. पीएम मोदी अपने तीन देशों की यात्रा में सबसे पहले नाइजीरिया पहुंचे थे. जहां उन्हें राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को ना केवल मोदी का सम्मान मानते हैं बल्कि उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है. इसी के साथ पीएम मोदी ने नाइजीरिया के लोगों को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित भी किया है. नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी अपने दूसरे चरण ब्राजील पहुंचे हैं. जहां वो जी-20 शिखर सम्मेलने में हिस्सा लेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in Rio de Janeiro, Brazil.
— ANI (@ANI) November 18, 2024
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on November 18 and November 19.
(Video source - ANI/DD News) pic.twitter.com/5it1R8cpXP
ब्राजील के बाद गुयाना यात्रा तय
पीएम मोदी के ब्राजील पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें MIA की ओर से कहा गया कि ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनका भव्य स्वागत किया गय. इसके साथ विदेश मंत्रालय की ओर से कई तस्वीरें साझा की गई है. ब्राजील के बाद पीएम मोदी गुयाना का दौरा करेंगे. जहां पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यात्रा नहीं की है. यह यात्रा दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.