कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद सड़के पर उतरे कनाडाई हिंदू, ट्रूडो सरकार से की ये मांग

मंदिर पर हमले के बाद कनाडाई हिंदू लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कनाडा में इस घटना के खिलाफ एकजुटता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कई कनाडाई हिंदू पहुंचे और उन्होंने ट्रूडो सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Protest In Canada: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद से देश में तनाव का माहौल है. घटना के बाद वहां के हिंदुओं द्वारा प्रशासन पर खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही हैं. कनाडा में रहने वाले हिंदू ने वहां के सरकार और प्रशासन के प्रति अपनी वफादारी को याद दिलाया था. साथ ही उनसे इस घटना के मामले में सख्त से सख्त एक्शन लेने की आग्रह की है. 

मंदिर पर हमले के बाद कनाडाई हिंदू लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कनाडा में इस घटना के खिलाफ एकजुटता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कई कनाडाई हिंदू पहुंचे और उन्होंने ट्रूडो सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग की है. इस रैली के कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें कनाडा के रहने वाले हिंदू खुद को कनाडा सरकार के प्रति वफादार बता रहे हैं.

एकजुटता रैली में लोगों का फूटा गुस्सा

कनाडा में एकजुटता रैली में शामिल होने वाले एक प्रदर्शनकारी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज एक बात स्पष्ट हो गया है कि कनाडा में हमारी जान है और हिंदुस्तान में हमारी जान बस्ती है. उन्होंने कहा कि कनाडा के हिंदू कनाडा के प्रति बहुत वफादार हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वह सही नहीं हो रहा है. अब वो समय आ चुका है कि यहां के सभी राजनेता यह समझ जाएं कि हिंदू कनाडाई लोगों के साथ जो हो रहा है वो किसी भी तरह से सही नहीं है. कनाडा सरकार से हम केवल इतना चाहते हैं कि कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे. हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के संबंध मजबूत हों. हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं. 

सरकार से मांगा समर्थन

इस रैली में पहुंचे लोगों ने सरकार से समर्थन मांगा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम हिंदू होने के नाते ब्राम्पटन में जो कुछ कल हुआ उससे बहुत दुखी हैं. हिंदू समुदाय ने कनाडा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है. हम जहां भी जाते हैं वहां की कानून व्यवस्था का पालन करते हैं. हम खुद के लिए भी बस इतना चाहते हैं कि कानून के शासन का पालन किया जाए और अपराधियों पर कानून के शासन के तहत मुकदमा चलाया जाए. यह मुद्दा सोमवार से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कनाडाई सांसद ने खुद हिंदू समुदाय से अपील की थी कि वो अपने अधिकारों की लड़ाई लड़े. वहीं वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा भी की थी. 

 

Tags :