'डोनाल्ड ट्रंप के बजाए भारत के प्रधानमंत्री को करूंगा फोन', ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने क्यों कही यह बात?

ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान लूला ने कहा कि मैं ट्रंप को किसी भी बातचीत के लिए फोन नहीं करने वाला इसके बजाए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Brazilian President Lula: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर चर्चा के लिए 'किसी भी समय फ़ोन करने' के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बजाय वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करना पसंद करेंगे. हालांकि, लूला ने अपने रूसी समकक्ष राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह 'अभी यात्रा नहीं कर सकते'.

ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान लूला ने कहा कि मैं ट्रंप को किसी भी बातचीत के लिए फोन नहीं करने वाला, क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते.' उन्होंने कहा कि लेकिन आप निश्चिंत रहिए, मैं ट्रंप को COP में आमंत्रित करने के लिए फोन जरूर करूंगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं यह देखना चाहता हूं कि क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर उनकी क्या राय है. मैं फोन करने का शिष्टाचार दिखाऊंगा मैं उनके साथ-साथ शी जिनपिंग को फोन करूंगा और भारत के प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा.

BRCIS समूह पर ट्रंप का दावा

अमेरिका ने BRCIS के सदस्यीय देशों के बारे में हर बार यह दावा किया है कि ये देश  वाशिंगटन के हितों के विरुद्ध काम कर रहा है. उन्होंने इन देशों को टैरिफ की भी धमकी दी है. BRCIS समूह में भारत, चीन, रूस और ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के साथ टैरिफ समेत चल रहे अन्य मतभेदों के बीच पिछले हफ्ते  कहा था कि वे उन्हें किसी भी समय पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ब्राजील जब चाहें तब मुझसे बात कर सकते हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील और भारत समेत लगभग 70 देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है.

दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद एक बार फिर तनाव बढ़ गया. डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम पूरी तरह से राजनीतिक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि उनका यह निशाना ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के मुकदमें को लेकर है. जायर उनके एक सहयोग है, जिन पर 2022 के चुनाव में उनकी हार को पलटने की कोशिश में कथित भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया था. ब्राजील के निर्यातकों, उनके प्रतिनिधि निकायों और राजनेताओं ने ट्रम्प की कड़ी आलोचना की है और लूला से बातचीत करने का आग्रह किया है. 

Tags :