Donald Trump Pakistan Travel Ban: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी करने के बाद से लगातार विदेश नीति में कई बदलाव कर रहे हैं. पहले अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों का उनके देश में वापस भेजना, फिर टैरिफ के माध्य्म से वैश्विक व्यापार पर अमेरिका का दबदबा बढ़ाते देखा गया.
ट्रंप द्वारा प्रस्तावित यात्रा प्रतिबंध पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के नए प्रस्ताव के बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग अगले सप्ताह से ही अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रतिबंध कुछ देशों की सुरक्षा और जांच जोखिमों की समीक्षा के आधार पर लगाया गया है.
अमेरिका के इस फैसले का असर इन दो देशों के अलावा भी अन्य देशों पर पड़ने वाला है. हालांकि अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. प्रस्तावित प्रतिबंध के परिणामस्वरूप हजारों अफगानों को भारी नुकसान हो सकता है, जिन्हें शरणार्थी या विशेष अप्रवासी वीजा (एसआईवी) के तहत अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है. अफगानिस्तान में दो दशक लंबे युद्ध के दौरान अमेरिकी प्रयासों में सहायता करने के कारण इन अफगानों को तालिबान द्वारा प्रतिशोध का खतरा है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी में ही एक कार्यकारी आदेश जारी किया था. जिसमें अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले विदेशी नागरिकों की समीक्षा अनिवार्य की गई, जिसका लक्ष्य गहन जांच के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की पहचान करना था. इस आदेश ने कई सरकारी एजेंसियों को 21 मार्च तक अपर्याप्त जांच के कारण जिन देशों की यात्रा प्रतिबंधित की जानी चाहिए, उनकी सूची के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. यह नया यात्रा प्रतिबंध डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक आव्रजन अभियान का हिस्सा है.
जिसकी घोषणा उन्होंने पहली बार अक्टूबर 2023 में की थी. उस भाषण के दौरान उन्होंने गाजा, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन जैसे देशों के साथ-साथ सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले अन्य देशों से आव्रजन को प्रतिबंधित करने की कसम खाई थी. अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों को पूर्ण यात्रा प्रतिबंध के अधीन देशों की सूची में शामिल किए जाने की उम्मीद है. समीक्षा की देखरेख करने वाले अमेरिकी विदेश विभाग, न्याय, गृह सुरक्षा और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है.