banner

Lal Sagar Attack: हूती विद्रोहियों ने रेड सागर में दिखाई लाल आंखें, दागे ड्रोन और मिसाइल... अमेरिका ने किया नाकाम

Lal Sagar Attack: लाल सागर में अमेरिका और हूती विद्रोही आमने-सामने आ गए हैं, यमन के विद्रोहियों ने लाल सागर में ड्रोन और मिसाइल से हमला किया तो अमेरिका ने जवाब में सभी मिसाइल को नेस्तानाबूद कर दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Lal Sagar Attack: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने जमकर मिसाइल और ड्रोन में दागे जिन्हें अमेरिका ने नाकाम कर दिया है, न्यूज एजेंसी पेंटागन ने बताया कि हूती विद्रोहियों के द्वारा किए गए अमेरिका सेना पर हमले को नाकाम कर दिया गया है. पेंटागन ने आगे कहा कि हमने हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में एक दर्जन के करीब ड्रोन और मिसाइल को ढेर कर दिया है. 

लाल सागर में दागी बैलस्टिक मिसाइल

पेंटागन के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि 10 घंटे के अंदर 12 ड्रोन, तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और दो जमीन पर हमला करने वाले मिसाइल दागी गई थी. जिसे नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने फिलहाल लाल सागर में स्थित जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और किसी भी सेना के जवान को कोई घायल होने की खबर सामने आई है.