इंडस वाटर ट्रीटी को रोक पर 'बौखलाया' पाकिस्तान, पड़ोसी मुल्क में हाई कमांड मीटिंग की तैयारी

पाकिस्तान भारत द्वारा उठाए गए सख्त कदम से थोड़ा अचंभित नजर आ रहा है. भारत के द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब पाकिस्तान में हाई कमांड मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें भारत द्वारा निलंबित किए गए इंडस वाटर ट्रीटी पर प्रतिक्रिया सामने आ सकती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan Meeting: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ गुरुवार को देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक करने वाली है. जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित इस्लामाबाद के खिलाफ भारत के हालिया कदमों पर प्रतिक्रिया तैयार की जाएगी. 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया. इसके अलावा भी भारत द्वारा कई एक्शन लिए गए हैं. जिसकी वजह से पाकिस्तान के अधिकारियों में तनाव का माहौल है. 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

मिल रही जानकारी के मुताबिक आज के इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान लिए गए निर्णय भारतीय कदमों के लिए एक उचित प्रतिक्रिया के रूप में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में गुरुवार को होने वाली इस हाई कमांड मीटिंग में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट सदस्य शामिल होंगे. ऐसी उच्च-स्तरीय बैठकें आमतौर पर तब आयोजित की जाती हैं, जब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर तत्काल विचार-विमर्श की आवश्यकता होती है. भारत सरकार द्वारा लिए गए एक्शन पर पाकिस्तान अपना जवाब तैयार करेगा. 

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का रुख

पहलगाम में उस वक्त हमला हुआ जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में वहां के प्रिंस के साथ बैठक कर रहे थे. वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति  जेडी वेंस अपनी पत्ती और बच्चों के साथ भारत भ्रमण पर पहुंचे थे. ऐसे समय में अचानक आतंकियों ने लोगों को धर्म के नाम पर निशाना बनाया. हालांकि इस मामले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अपना रुख अलग करते हुए इसे भारत का आपसी विवाद बताया था. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से नाखुश लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया. हालांकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक छोटा टुकड़ा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई. 

Tags :