पाकिस्तान में हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, PTI के नेता कादिर खान समेत 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दिन प्रतिदिन प्रर्दशन और भी बढ़ता जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं. इस प्रदर्शन में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें पीटीआई के नेता कादिर खान का भी नाम शामिल हैं.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan Protest:  पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता काफी बढ़ गई है. इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से बाहर निकालने और सरकार के खिलाफ अन्य बातों को लेकर PTI के नेता और कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.  मिल रही जानकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन में अबतक कुल 10 लोगों की मौतत हो गई है. जिसमें एक पीटीआई नेता अब्दुल कादिर खान का भी नाम शामिल है.

मंगलवार की रात पाकिस्तान की राजधानी के ब्लू एरिया में प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं कादिर खान की गोल लगने से मौत हो गई है. सभी घायलों  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजधानी में बढ़ रहे तनाव के कारण हिंसा का माहौल छाया हुआ है. 

बुशरा बीबी पर हिंसा भड़काने का आरोप 

कादिर खान की मौत पर पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होने अपने पोस्ट में अब्दुल कादिर खान की मौत पर शोक जताते हुए, देश में हो रही हिंसा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है. हालांकि पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इस पूरे झड़प का आरोप इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर लगाई है. उन्होंने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वो लगातार अपने समर्थकों को सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है. जिसके कारण स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ती जा रही है. शहर में चल रहे हिंसा के कारण LEAs को प्रमुख जगहों पर तैनात किया गया है. 

PTI ने इस पूरे विवाद का ठिकरा पाकिस्तान सरकार पर फोड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सुरक्षाबलों द्वारा नरसंहार किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर 

पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई तस्वीर वायरल हो रहे हैं जिसमें पाकिस्तान की सड़कों पर भीड़ नजर आ रही है. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ से शहर में तनाव काफी बढ़ गया है. हालांकि प्रशासन की तरफ से प्रदर्शनकारियों की कंट्रोल  करने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन लोगों का गुस्सा थमता नजर आ रहा है. अब कादिर खान की मौत के बाद तनाव और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बुशरा बीबी सरकार के खिलाफ अपने प्रदर्शन और भी ज्यादा तेज करती जा रही हैं. 

 

Tags :